पीजीटी शिक्षक भर्ती मेंं हुए धांधली के विरोध मेंं भाजयुमो ने निकला राज्य सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस
गढ़वा:- भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे के नेतृत्व में पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए धांधली को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ चिनियां मोड़ से रंका मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला गया। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि झामुमो सरकार ने युवाओं के भविष्य को बेचने का काम किया है। पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए धांधली का उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
जिस तरह से झामुमो सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है आने वाले दिनों में जनता ऐसे पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार में युवाओं के अधिकारों को छीना जा रहा है। जिस तरह से पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुआ है इससे यह साफ पता चलता है कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री व विधायक सिर्फ युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि झामुमो का वादा था हर वर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे। लेकिन सत्ता में आते ही सब भूल गए। बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं के साथ छलावा किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, भाजपा नेता गिरिंद्र पांडेय, विनय चौबे, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, कैलाश कश्यप, ब्रजेश उपाध्याय, गौरी बिंद, रामाशीष तिवारी, संजय जायसवाल, अंजनी तिवारी, उमेश कश्यप, जयंत पांडेय, शिवनारायण चंद्रा, विकास तिवारी, ओमप्रकाश पासवान, अनवर शाह, अविनाश पासवान, अनूप तिवारी, लक्ष्मीकांत पांडेय, उदय कुशवाहा, सुधीर कुमार, निखिल उपाध्याय, सुप्रीत केशरी, प्रमोद जायसवाल, अनित तिवारी, आयुष दुबे, कंचन पांडेय, सुमेर पासवान, खुर्शीद आलम, दीपक चौधरी, रुपेश दुबे, मुन्ना तिवारी, संपूर्णानंद शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Jul 03 2024, 20:32