हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दलों की बैठक आज, झारखंड में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की आहट
रांची : विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज यानी 3 जुलाई को सत्ताधारी दलों के नेता, विधायक, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एक साथ कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर बैठक करेंगे।
हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद नेतृत्व परिवर्तन के आहट के बीच आज होने वाली यह बैठक कई मायनों में खास है। काफी लंबे समय के बाद उनके कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक में शिरकत करेंगे।
इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी झारखंड पहुंच चुके हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि जबसे विधायक दल के बैठक की सूचना आइ है तबसे ही सीएम चंपाई सोरेन ने सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यकमों से किनारा कर लिया है। वही यह तय माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन झारखंड के लिहाज से बड़ा निर्णय ले सकती है।
हेमंत सोरेन के जमानत पर जेल से छूटने के बाद उनके नेतृत्व में हो रही यह पहली औपचारिक बैठक है। इस कारण भी इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि बैठक में सत्ताधारी गठबंधन के विधायक राज्य में नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन करेंगे।
Jul 03 2024, 17:11