अंबेडकर नगर न्यायालय के आदेश पर बीडीओ समेत चार पर दर्ज हुआ मुकदमा,जानिए मामला
अंबेडकर नगर
छलपूर्वक अधिकारियों को गुमराह करते हुए प्रापर्टी हड़पने की नीयत से परिवार रजिस्टर में दर्ज किये गए फर्जी नाम की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव और एक महिला के विरुद्ध जलालपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर समैसा निवासी सत्य प्रकाश ने सीजेएम अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था कि अमरावती पुत्री राम सूरत ने खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर, एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) को अपने प्रभाव में लेकर अधिकारियों को गुमराह व विश्वास दिलाकर प्रॉपर्टी को हड़पने की नीयत से षड्यंत्र के तहत उसके परिवार रजिस्टर क्रमांक तीन पर अपना नाम दर्ज करवा लिया। जबकि परिवार रजिस्टर पर किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर, दिनांक व मोहर अंकित नहीं थे। आरोप है कि परिवार रजिस्टर में दर्ज अमरावती का नाम फर्जी है। जानकारी होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत की तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधान को अवगत कराते हुए गांव के पंचायत भवन पर एक बैठक की। परंतु कोरम पूरा न होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी और पुनः न तो बैठक हुई, न ही इस दिशा में अधिकारियों ने कोई कदम उठाया। इस सम्बंध में कही सुनवाई न होने का आरोप लगाते पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर जलालपुर पुलिस ने खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी व अमरावती निवासिनी बासूपुर थाना अखंडनगर समेत कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
Jul 03 2024, 15:58