गढ़वा समाहरणालय में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर डीसी ने किया बैठक
गढ़वा :- समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर ने मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन को लेकर बैठक पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
बैठक के में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पदाधिकारियों व कर्मियों काे धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में आगे बढ़ रहे हैं और इस चुनाव में भी पूर्व की भांति आप सभी से आपके बहुमूल्य सहयोग की अपेक्षा है।
बैठक के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक जुलाई को अहर्त्ता तिथि मानते हुए राज्य में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। पुनरीक्षण कार्यक्रम में दो चरणों मेंं किया जाएगा।
इसके लिए 24 जुलाई तक समय निर्धारित है। इसके बाद 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 25 जुलाई से 20 अगस्त तक समय निर्धारित है और 20 अगस्त को ही एकीकृत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान आयोजित करने के लिए विभिन्न तिथियों का भी निर्धारण किया गया है। इनमें विशेष अभियान दिवस 27 व 28 जुलाई और तीन व चार अगस्त निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 455 व 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 502 अर्थात कुल 957 मतदान केंद्र है।
वर्तमान में गढ़वा विधानसभा में कुल 4,14,136 मतदाता है, जिसमें 2,13,935 पुरुष व 2,00,201 महिलाएं हैं। भवनाथपुर में कुल 4,40,373 मतदाता जिसमें 2,29,288 पुरुष व 2,11,085 महिला मतदाता हैं। वर्तमान में जिले की मतदाता सूची का ईपी रेशियो गढ़वा में 65.95 और भवनाथपुर में 67.64 प्रतिशत जिले का औसत कुल 66.81 प्रतिशत है। वर्तमान में जिले की मतदाता सूची का जेनडर रेशियो गढ़वा में 936 व भवनाथपुर में 921 है।
जिले का औसत कुल 928 है। बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सूची उपलब्ध कराते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय गढ़वा को भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक किया गया है। वहीं प्रखंड स्तर पर बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
जिला स्तर पर सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी व निर्वाचन कार्य में लगे सभी कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें सभी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सदर एसडीओ विजय कुमार, बंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, सभी बीडीओ आदि उपस्थित थे।
Jul 02 2024, 22:13