बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिन-दहाड़े एक्सिस बैंक से लूट लिए 50 लाख
डेस्क : बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शेखपुर जिले से सामने आया है। जहां दिन-दहाड़े एक्सिस बैंक से अपराधियों ने करीब 50 लाख से अधिक रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पहले बैंक कर्मियों को बंधक बनाया जिसके बाद बैंक में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया।
![]()
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के बरबीधा के श्रीकृष्ण चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंदाम दिया है। बैंक खुलते ही अपराधी आ धमके और कर्मियों को पिस्टल की नोंक पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट मचाई। इस दौरान बैंक आए ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की गई है।
![]()
लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए। बदमाश कितने रुपए लूटकर ले गए हैं इसका आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है हालांकि 50 लाख रुपए से अधिक की लूट की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात के बाद हड़कंप मच गया है।
Jul 01 2024, 17:32