बरसात से पहले नगर निकाय में जलनिकासी के लिए नाले / नालियों की सफाई का कार्य करा ले पूर्ण - डीएम
बलरामपुर ।जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ से सुरक्षा एवं बचाव की पूर्व तैयारियों के संबंध में अहम बैठक संपन्न हुई।
डीएम श्री सिंह ने 03 घंटे की लंबी बैठक कर बाढ़ से सुरक्षा एवं बचाव के सभी मुख्य व छोटे बिंदुओं पर गहरी समीक्षा की।
उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को बरसात से पूर्व सभी तटबंधों के सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की नवीनतम तकनीकी का प्रयोग करते हुए राप्ती नदी की धारा के ठोकर मारने की दिशा पर सुरक्षात्मक कार्य किए जाने को पूर्ण तैयारी रखे रखे ।
संभावित बाढ़ के दृष्टिगत परक्यूइपाइन , बोल्डर आदि का समुचित भंडारण का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की तटबंधों के रैट होल एवं रेन कटर की बरसात से पूर्व मरम्मत प्वाइंट टू प्वाइंट जेई की ड्यूटी लगाते हुए सुनिश्चित किया जाए।
जनपद की सभी बाढ़ चौकियों एवं राहत केंद्रों का राजस्व विभाग , पुलिस , स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए सक्रिय किए जाने का निर्देश दिया।
सभी एसडीएम को बाढ़ में प्रभावित होने वाले ग्रामों एवं तटबंधो का भ्रमण कर ग्राम प्रधान, सचिव , लेखपाल , चौकीदार , नाविक के साथ बैठक किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों में नाविक तैनात कर दिए जाए ।
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को राप्ती नदी द्वारा पुल के अप्रोच काटन को रोकने के लिए बचाव एवं मरम्मत कार्य सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिया।
डीएम ने कड़ा निर्देश दिया कि बरसात से पूर्व नगर निकायों द्वारा नल एवं नालियों की सफाई सुनिश्चित कर लिया जाए। जिससे बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति न उत्पन्न हो । नाले / नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाला कूड़े को वहीं पर ही इकट्ठा न रखा जाए , नगर पालिका के कचरा निस्तारण स्थल पर निस्तारित किया जाए।
नल एवं नालियों की सफाई की जांच के लिए उन्होंने दो अधिकारियों को नियुक्त करते हुए रिपोर्ट 02 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपे जाने का निर्देश दिया।
अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को बरसात से पहले सभी सीवर लाइन का कार्य पूर्ण करते हुए सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, समस्त एसडीएम, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जीके लाल, अधिशासी अभियंता राप्ती नहर, अधिशासी अभियंता चित्तौड़गढ़ बांध, जिला पंचायत राज अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Jul 01 2024, 13:18