नीट पेपर लीक मामला : आज लगातार दूसरे दिन बेउर जेल पहुंची सीबीआई की टीम, आरोपियों से कर सकती है यह सवाल
पटना ; नीट पेपर लीक कांड मामले में गिरफ्तार 1 अभियुक्त से आज लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम बेऊर जेल पहुंच गई है।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार अनुसार सिकंदर यादव चिंटू अमितेश आनंद आयुष और अखिलेश को लेकर पूछताछ करेगी। सभी लोगों के संबंध के बारे में पूछताछ करेगी साथ ही साथ यह पूछताछ करेगी कि प्रश्नपत्र किसने लाकर दिया और पूरे मामले में क्या कौन-कौन से गिरोह कौन से लोग शामिल हैं।
बता दें इससे पहले बीते शनिवार को सीबीआई की टीम ने नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए 16 आरोपियों से बेऊर जेल में जाकर पूछताछ की। टीम शनिवार की सुबह जेल पहुंची और सभी आरोपियों से अलग-अलग और कुछ से संयुक्त रूप से पूछताछ की।
कुछ आरोपियों से आमने-सामने बैठाकर भी कई सवालों के जवाबों का मिलान किया गया। इसमें कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, उसके साले संजीव कुमार एवं इसकी पत्नी रीना देवी, इसका पुत्र सह परीक्षार्थी अनुराग यादव, नीतीश कुमार, अमित आनंद समेत अन्य शामिल हैं। इन लोगों से पेपर लीक और प्रश्न-पत्र मुहैया कराने वाले सेटरों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। इस मामले का खुलासा होने के बाद 4 मई को बिहार पुलिस के स्तर से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 30 2024, 14:05