*सीएचसी तुलसीपुर द्वारा संचालित HCW केंद्र शिवा नगर की प्रभारी ए एन एम 6 महीने से लापता*
बलरामपुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर द्वारा संचालित गांव में रहने वाली प्रसव पीड़ित महिलाओं को समुचित इलाज देने के लिए हेल्थ सेंटर खुला है जहां पर एएनएम और आशा द्वारा गर्भवती महिलाओं प्रसव कराया जाता है परंतु अगर देखा जाए तो शिवा नगर क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं इसके लिए बलरामपुर तुलसीपुर के चिकित्सा में जाने के लिए मजबूर होती हैं। उनके परिजनों का कहना है की जो भी महिला डॉक्टर यहां तैनात है वह नहीं आती हैं और लगभग 6 महीने से नहीं खुल रहा है इसके अंदर का ताला।
ग्राम सभा शिवानगर के लोगों ने बयान दिया कि जब बिना ड्यूटी किए उनका वेतन मिल जा रहा है तो यहां आने की क्या आवश्यकता है। वहां तैनात ए एन एम से बात नहीं हो पाई है। इस बारे में जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रस्तोगी से बात करने का प्रयास किया गया तो पता चला वो कमिश्नर साहब की मीटिंग में व्यस्त है।
वैसे इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर के संविदा कर्मचारियों के वेतन बनाने वाले राम शंकर मिश्रा जी ने बताया की सी एच सी प्रभारी अधीक्षक सुमंत सिंह चौहान ही इसमें कुछ बता सकते हैं। जब डॉक्टर सुमन सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो डॉक्टर सुमंत सिंह चौहान ने बताया की क्या किया जाए मोबाइल नंबर कितना बाटा जाए इसलिए मैंने मोबाइल नंबर देना लोगों को बंद कर दिया। और इस बाबत जानकारी सीएमओ साहब से किए जाने की बात कहीं।
Jun 30 2024, 09:10