नीमड़ीह थाना क्षेत्र एन एच 32 पर अवैध रूप से चलाए जा रहे टॉल के संचालक के विरोध मामला दर्ज
सरायकेला : नीमडीह थाना में कांड संख्या 31/24 में अवैध आयरन एंड कोयला की मामला दर्ज किया। जिला खनन निरिक्षक समीर कुमार ओझा ने नीमडीह थाना में एक मामला लिखित दर्ज कराया गया । नीमडीह थाना परिसर से महज दो सौ मीटर के दूरी टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग एन एच 32 स्थित आदारडीह में अवैध रूप से टाल चलाया जा रहा था।
जिससे नीमडीह पुलिस बेखबर थी या कहिए की जान बूझ कर कारबाई नही कर रही थी।गुरुवार की रात को चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी ने छापामारी किया । छापामारी के दौरान अबैध रूप से आयरन और भारी मात्रा में पाया गया । जिस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने नीमड़ीह थाना में अवैध रूप से चलाए जा रहे टाल के संचालक खिलाफ मामला दर्ज कराया ।
टाल चलाया जा रहे जमीन मालिक अनंत गोराई, गोलक गोराई, अश्वनी गोराई, राजेंद्र नाथगोराई के खिलाफ अवैध रूप से टाल संचालन करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया । टाल में 5 टन आयरन और जप्त किया गया । किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखा पाया, ना ही टाल से संबंधित कोई लाइसेंस पाया गया।
Jun 29 2024, 22:17