ब्रेकिंग:रांची के बिरसा चौक पर डीपी ज्वेलर्स दुकान में लाखों की लूट, दुकानदार को लगी गोली
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स दुकान में अचानक चार की संख्या में आए अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार पर पिस्टल तान दिया। जिसके बाद हथियार के दम पर अपराधियों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसी दौरान दुकानदार ने कुछ हलचल करने की कोशिश की तो अपराधियों ने दुकानदार पर गोली चला दी। और वहां से भाग निकले। मौके पर पुलिस पहुंची और अपराधियों का पीछा किया लेकिन उन अपराधियों को पकड़ने में सफल नहीं हुई। वही उनका दावा है कि अपराधी को ट्रेस कर लिए हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस लूटपाट की घटना से स्थानीय लोग जुटे साथ में हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जसवाल भी मौके पर पहुंचे। वही स्वर्ण व्यवसाईयों ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि अपराधियों पर जल्द लगाम नहीं कसा जाएगा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।











मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के लिए कृतसंकल्पित है। आपकी सफलता दूसरे युवाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की बात मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने युक्ति पत्र पाने वाले छात्र-छात्राओं से कहा।
Jun 29 2024, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.5k