अपने पांचो सांसदों के साथ पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
अपने पांचो सांसदों के साथ पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया,चिराग पासवान ने कहा, कि प्रधानमंत्री के द्वारा एक जिम्मेदारी दी गई है जो मंत्रालय हमें मिला है बिहार जैसे राज्य में जो कृषि प्रधान राज्य है
आप सब लोगों ने अक्सर सुना होगा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से हमने हमेशा इस बात का जिक्र किया है कि बिहार में प्रोसेसिंग यूनिट होने चाहिए ताकि किसानों के हाथ में ज्यादा आमदनी आए ।
मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री जी ने मुझे फूड प्रोसेसिंग विभाग की जिम्मेदारी दी है जिसके माध्यम से आने वाले दिनों में जिम्मेदारी मिली है बिहार में आने वाले दिनों में इस मंत्रालय के माध्यम से कैसे प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाएंगे हाजीपुर का केला हो या मुजफ्फरपुर की लीची हो या मखाना हो या आम हो तमाम चीज ऐसी है जो यहीं पर प्रक्रिया हो
जाएगी और किसानों की आय बढ़ेगी।
नीट गंभीर विषय है सरकार के प्राथमिकता है किसी भी बच्चों के साथ कोई अन्याय नहीं हो मेरे प्रधानमंत्री जी खुद व मॉनिटरिंग और निगरानी कर रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार जितने भी स्टेट होल्डर है उनसे बातचीत कर रहा हु कुछ बच्चे हैं जो री एग्जामिनेशन के पक्ष में नहीं है और कई है जो चाहते हैं एग्जाम हो
ऐसे में बीच में पेपर लीक का मामला आया जिसे लेकर अभी जांच चल रही है कई लोग न्यायालय में भी गए हैं जहां पर अभी मामला विचार अधीन है तो जब इसमें इतने सारे पक्ष इंवॉल्व है जब इतने स्टेकहोल्डर इंवॉल्व तो सरकार सबसे बातचीत कर रही है सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा
सरकार की तरफ से यह विश्वास आप लोगों को दिलाता हूं जो भी फैसला होगा वह छात्रों के हित में लिया जाएगा।पुल गिरने के मामले पर कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है जो भी घटना हुई है उसकी जांच होगी और सजा मिलेगी दोषी को
Jun 29 2024, 13:12