हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद सत्ता पक्ष में अच्छी खुशी, भाजपा ने कहा न्यायपालिका का सम्मान करते हैं
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास पर हलचल बढ़ गई है।
हेमंत सोरेन के छोटे भाई और झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन ने दिशोम गुरु से मुलाकात की। हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बहुत जल्द हम लोगों के साथ होंगे हेमंत सोरेन। वहीं कांग्रेस कार्यालय में खुशी का इजहार करते हुए लोगो को मिठाई बाटी गई। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। न्यायालय के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए इस फैसले को राज्य का स्वर्णिम फैसला होगा। केंद्र की साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया था आज कोर्ट के फैसले के बाद क्या लगता है कि सत्य जीता है झूठ पराजित हुआ है।
दूसरी ओर विपक्ष के नेता अमर बावरी ने भी कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान किया वहीं उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल में रखने का भी फैसला न्यायालय का था और उनको रियाह करने का भी फैसला न्यायालय का ही है। उन्होंने वर्तमान सत्ता पक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह लोग जब जेल में जाते हैं तो कहते हैं कि केंद्र सरकार के द्वारा करवाया गया है वही जब जेल से बाहर निकलते हैं तो सत्यमेव जयते का नारा देते हैं।
Jun 28 2024, 21:45