झारखंड में सहकारिता की विकास में भूमिका" विषय पर राज्य स्तरीय 'सहकारिता समागम’ का आयोजन
![]()
देश में पड़ोसी राज्यों की तरह झारखंड में भी सहकारिता लागू करने और “सहकारिता की राज्य के विकास में भूमिका" विषय पर राज्य स्तरीय 'सहकारिता समागम’ का आयोजन किया गया। सहकारिता समागम का आयोजन झारखंड के पुराने विधान सभा सभागार, में किया गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित रहे।
इस समागम में सहकारिता के विशेषज्ञ और सहकारिता से जुड़े हुए राज्य भर के नेतृत्वकारी सदस्यों ने भाग लिया। जिसमे राज्य में सहकारिता की स्थिति और भविष्य में सहकारिता आंदोलन को राज्य स्तर पर गति देने के लिए गहन विचार-विमर्श कर मुख्य एजेंडा के रूप में रहा।
श्रम मंत्री माननीय सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी सहकारिता लागू करने का हमारी सरकार पूरी प्रयास करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय लोक सहकारिता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने कहा कि सहकारी संस्था में लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली की जाए। इस राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है। वहीं उन्होंने सरकार मांग की है कि झारखंड में भी जल्द से जल्द सहकारिता लागू की जाए।
महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री अमल आज़ाद ने आज के कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराया जिसमें राज्य के विकास में सहकारिता से समृद्धि की संभावना और महासंघ के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।










मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के लिए कृतसंकल्पित है। आपकी सफलता दूसरे युवाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की बात मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने युक्ति पत्र पाने वाले छात्र-छात्राओं से कहा।
Jun 28 2024, 17:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.2k