सीएम नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए हुए रवाना, कल दिल्ली में होनी है जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
पटना : मुख्य़मंत्री नीतीश कुमार आज तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गए। जहां वे पार्टी की होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ पार्टी के सभी बड़े नेता दिल्ली गए हैं।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। इस बैठक को लेकर जो सबसे महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है कि क्या राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मुख्यमंत्री किसी दूसरे को देंगे या अभी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा।
इस बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव भी आएंगे जिन्हें पास किया जाएगा उसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी। बैठक में आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी और उसपर बहुत महत्वपूर्ण फैसला होगा।
संभावना इस बात की भी है कि बैठक में कई नए चेहरे को कई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बैठक में फैसले के बाद बिहार की राजनीति और केंद्र की राजनीति पर बड़ा प्रभाव पड़ने की चर्चा जोरो पर है।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 28 2024, 14:00