पीयूष श्रीवास्तव के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी पीयूष श्रीवास्तव पुत्र राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव 30 वर्ष का बृहस्पतिवार को डेंगू की बीमारी के चलते लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, पीयूष श्रीवास्तव प्रभात ग्रुप आफ कालेज के डायरेक्टर थे। पीयूष श्रीवास्तव के निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, और भारी संख्या में लोगों ने शोक संवेदना व्यक की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से सपा विधायक अनिल वर्मा, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी, पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, पूर्व अध्यक्ष हसीन खान , विरेंद्रपुरी, राजेश्वर रस्तोगी, हरीश रस्तोगी, निरंकार मल्होत्रा, शीलू शुक्ला,अरुण सिंहआचार्य, दिलीप शुक्ला,उमेश मल्होत्रा, संजयटंडन, कन्हैया मेहरोत्रा, अनुज मल्होत्रा, आशीष मेहरोत्रा, हाशिमअंसारी, वजाहत मलिक, रवि रस्तोगी, शुभमश्रीवास्तव, आलोक वर्मा, दिनेश पटेल, शिक्षक अनवर अली, अशरफ विशाल, प्रमोदवर्मा सहित भारी संख्या में लोगों ने शोक व्यक्त किया।![]()


खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि,संचारी रोग नियंत्रण अभियान में शिक्षक अपनी सक्रिय सहभागिता से छात्रों और अभिभावकों को जागरूक करें प्रार्थना सभा में, विधालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों की बैठकों में भी संचारी रोगों के बारे में चर्चा कर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करें।नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ दीपेंद्र कुमार ने विभिन्न संचारी बीमारियों के कारण और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए शिक्षकों से आवाहन किया कि इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में डब्लू एच ओ ब्लाक मानिटर राम सुमिरन वर्मा,बी एम सी अखिलेश पाण्डेय, डाक्टर प्रज्ञा शरण आनन्द , शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, रामचन्द्र वर्मा, सुरेश कुमार, मोहम्मद असद सिद्दीकी, नूर सबा, अल्पना वर्मा, महफूज़ खां, राजेश कुमार वर्मा, मोहम्मद अहमद सहित सभी प्रधानाध्यापक शिक्षक उपस्थित थे।
इस मौके पर उन्होंने कूड़ा उठाने के लिए नगर के 25 वार्डों के लिए 25 ठेलियों का वितरण किया। इस मौके पर सभासद रहमत अली, सुएब, आलम, मोइन, मोबीन, नूर मोहम्मद, क्रांति, सभासद सानू सभासद आफताब अहमद, समीर राईन, आशीष पांडे, सलीम अंसारी, जाहिद अली व सफाई नायक एवं पालिका कर्मी उपस्थित थे।
राजकुमार, वनरक्षक इंद्रबली, राम भगत सिंह के द्वारा की गई उन्होंने बताया कि, गत वर्ष 60 सारस गणना में पाये गये थे, जबकि इस वर्ष की गणना में विभिन्न स्थानों पर 65 सारस पाए गए हैं।
उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Jun 28 2024, 11:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k