बेगूसराय में अलग-अलग हादसे में तीन की मौत
बेगूसराय में गुरुवार को तीन अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सभी शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है। पहली घटना बरौनी-खगड़िया रेलखंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन के पास की है।
जहां कि वंदे भारत ट्रेन से कटकर एक शिक्षिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी अनिल कुमार सिंह की पत्नी क्रांति कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रेन पकड़ने के लिए साहेबपुर कमाल स्टेशन पहुंची थी।
दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए वह फुट ओवर ब्रिज के बदले पहले से खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकली और ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान खगड़िया की ओर से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
दूसरी घटना एनएच-31 फोरलेन पर रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना चौक मजार के पास की है। जहां कि एचपीसीएल से सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर बाइक से घर लौटने के दौरान मजार के पास किसी अज्ञात वाहन ने भूतपूर्व सैनिक को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया खुर्द निवासी स्व. महेन्द्र झा के पुत्र नवीन कुमार झा (45) के रूप में की गई है। सेना से रिटायर्ड होने के बाद वह बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के हर्रख में रह रहे थे। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर चौक स्थित एनएच-31 फोरलेन के पास की है। जहां कि अज्ञात वाहन से कुचलकर खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर निवासी अनिल सिंह की पत्नी रूमा देवी (40) के रूप में की गई है। हादसे में मृतका की पुत्री सोनम कुमारी (12) घायल हो गई। परिजनों ने बताया कि रूमा देवी अपने मायके सूजा गांव आई और आज अपनी पुत्री का इलाज कराने अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान महमदपुर के समीप किसी वाहन ने कुचल दिया। इसमें रूमा की मौके पर ही मौत होगी। जबकि पुत्री घायल हो गई।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 28 2024, 10:52