बेगूसराय मे 2 जुलाई को जॉब कैंप का होगा आयोजन:ड्रोन ऑपरेट करने के लिए 50 लोगों की होगी बहाली; इतने रुपए मिलेगी सैलरी
बेगूसराय : बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग नियोजनालय के माध्यम से लगातार जॉब कैंप का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बेगूसराय नियोजनालय में 2 जुलाई को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टेक्नो ग्राउंड प्राइवेट लिमिटेड 50 लोगों को नौकरी उपलब्ध कराएगी।
बेगूसराय में पहली बार ड्रोन के पायलट और असिस्टेंट पायलट के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। हाल के दिनों में यूको आरसेटी सहित विभिन्न माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण लिया है। नियोजनालय में टेक्नो ग्राउंड प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित होने वाले इस जॉब कैंप में 50 युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और इंटर रखा गया है। जॉब कैंप में 18 से 30 वर्ष के लोग शामिल होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जॉब लोकेशन बिहार और यूपी होगा। महीने में 8500 से 11000 तक सैलरी के अलावा पीएफ, ईएसआईसी, ग्रेच्युटी, इंसेंटिव, मेडिकल इंश्योरेंस और एसेंशियल डेथ इंश्योरेंस का ही लाभ मिलेगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि ड्रोन का प्रशिक्षण ले चुके युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी 2 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक पनहांस चौक के समीप आईटीआई कैंपस के संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन करेगी। एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक का पेपर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो के साथ इसमें भाग ले सकते हैं।
सरकारी और निजी आईटीआई, जीविका, कुशल युवा कार्यक्रम, डोमेन स्किलिंग सेंटर, पीएमकेके, जिला कौशल प्रबंधक को सूचना दी गई है। जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस जॉब कैंप का लाभ ले सकें।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 27 2024, 17:02