राजद विधायक भाई विरेन्द्र के बाद अब जदयू नेता व मंत्री जमा खान ने संजय पासवान के बयान का किया समर्थन, कही यह बात
पटना : बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट हो जाती अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ नहीं होते। भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी संजय पासवान के इस बयान पर राजनीति गरम हो गई है। उनके इस बयान को लेकर राजद ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के द्वारा नीतीश कुमार के समर्थन में दिए बयान प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को लेकर भाजपा नेता के मुंह से सच्चाई निकली है।
वही अब जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने भी बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान को सही करार दिया है। उन्होंने कहा है कि संजय पासवान ने जो बातें कही है उसमें कोई दो राय नहीं है। नीतीश कुमार के चेहरा पर बिहार की जनता भरोसा करती है। केंद्र में जो सरकार बनी है नीतीश कुमार के समर्थन से बनी है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बड़ा सेक्रीफाइस किया है। नीतीश कुमार के सभी समर्थक चाहते थे कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने। इसका उन्हें मौका भी मिलने जा रहा था, मगर नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने से ज्यादा केंद्र में मजबूत सरकार बनाना जरूरी समझा। नीतीश कुमार की नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी। क्या-क्या मामला आ रहा था देश दुनिया देख रही थी,नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ रहकर सरकार बनाने का फैसला किया। आगे 2025 में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी और उसका नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे।
वहीं बिहार में टेंडर घोटाले में पीएचडी डिपार्टमेंट में टेंडर रद्द करने पर मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होता है। कोई भी गड़बड़ करने वाला हो वह नहीं बचेगा। जाहे वह कितना ही रसूख वाला क्यों ना हो। विभागों में समीक्षा की जा रही है गड़बड़ी की और भी गड़बड़ी मिलेगी तो कार्रवाई होगी। गड़बड़ियों की जांच शुरू हो चुकी है दोषियों पर कार्रवाई भी होगी जांच रिपोर्ट आने के बाद।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 27 2024, 14:18