पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन नशे के कारोबारी को धर दबोचा, पकड़े गए ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 24 लाख बताया गया
रांची डेस्क/ गढ़वा : चंपई सरकार पूरे राज्य में नशा मुक्ति अभियान चला रही है। इस अभियान को सार्थक बनाते हुए गढ़वा पुलिस ने 120 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ तीन कारोबारी को धर दबोचा। जिसकी कीमत लगभग 24 लाख बताया जा रहा है।
एक ओर झारखण्ड सरकार नशा मुक्ति अभियान चल रही है वहीं दूसरी ओर नशे के कारोबार में माहिर खिलाड़ी इस पर चुनौती देने का प्रयास कर रहे है। गढ़वा पुलिस अधीक्षण दीपक कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने एक टीम गठित कर 120 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ तीन कारोबारी को सदर थाना क्षेत्र के भरठीया महुपी रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक स्विफ्ट कार भी बरामद किया है।
उक्त बातो की जानकारी आज पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने गढ़वा थाना परिसर में दी। एसपी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि एक काला भूरा रंग का मारूती स्विफ्ट कार से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सासाराम से ब्राउन शुगर खरीद कर गढ़वा में बिक्री किया जा रहा है।
सूचना के आलोक में एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल भरठीया महुपी रोड पहुंच कर जांच अभियान लगाया। इस बीच वहां महुपी की ओर से आने वाले रास्ते से एक काला भूरा रंग का स्विफ्ट कार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने कार को पकड़ा। जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे, तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के नेनुवा गांव निवासी अविनाश कुमार चंद्रवंशी, गढ़वा थाना क्षेत्र के सोनपुरवा निवासी शत्रुधन कुमार चौहान व पिंटू चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया कि पिंटू चौहान व शत्रुधन चौहान का अपराधिक इतिहास पहले भी रहा है।
Jun 27 2024, 09:27