चांडिल अनुमंडल कार्यलय में आपदा प्रबंधन की हुई बैठक
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल कार्यलय में आपदा प्रबंधन की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से ईचागढ़ के विधायक सविता महतो उपस्थित हुई.
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने कहा कि आने वाले मानसून को देखते हुए आपदा की बैठक की गई.
बैठक डैम का जल स्तर पिछले बार की तरह इसबार भी 181.6 मीटर रखने का बात हुई. साथ ही प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. जंहा से बाढ़ की मॉनिटरिंग की जाएगी. बाढ़ के दौरान गोताखोर, वोट, चिकित्सक टीम तैनात रहेगी. मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा कि चांडिल डैम का जलस्तर 180 से नीचे रखा जाए.
एक भी विस्थापित गांव में पानी न घुसे इस पर विभाग ध्यान दे. अभी तक विभाग ने स्पष्ट नहीं किया कि इस बार डैम का जलस्तर क्या रखेगा. पिछले साल की तरह इस साल भी विभाग 181.6 मीटर पानी रखने की बात कर रही हैं. किसी भी हाल में विस्थापित गांव में पानी नहीं घुसना चाहिए और एक भी विस्थापित परिवार नहीं डूबना चाहिए.
मौके पर राज्य रक्षा मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ का प्रतिनिधि पूर्व जिप उपाध्यक्ष देबाशीष राय ने कहा कि राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ का साफ़ निर्देश है कि किसी भी हाल में चांडिल डैम का जलस्तर 179 मीटर के ऊपर नहीं रखा जाए.
विस्थापितों को उनका स इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, राज्य रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष देबाशीष राय, जिप सदस्य पिंकी लायेक, ईचागढ़ के प्रमुख गुरुपद मार्डी, ओमप्रकाश लायेक, क़ाबलु महतो, गुरुचरण साव, डैम समिति के अध्यक्ष नारायण गोप, सचिव श्यामल मार्डी, कृष्णा महतो, सुवर्णरेखा बांध प्रमंडल संख्या 2 के सहायक अभियंता, पुनर्वास पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी, जिला परिषद
आदि उपस्थित थे.
Jun 26 2024, 19:30