लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जदयू कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया गया आयोजन, मंत्री श्रवण कुमार लोगों की समस्या सुनी
पटना : लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद पहली बार जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने लोगों की समस्या सुनी।
श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का निर्देश है कि जनता की परेशानी के निदान के लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम करें।
वही तेजस्वी यादव द्वारा लगाए आरोप पर की लगातार बिहार में अपराधी घटनाएं बढ़ रही है इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जनता के मूल मुद्दों को भटकाने के लिए इस तरह का बयान देते हैं।
बिहार में डबल इंजन की सरकार है और काफी बेहतर काम कर रही हैं और आगे भी करेगी। जो भी अपराध करेंगे उनको छोड़ा नहीं जाएगा।
नीट पेपर लीक मामले पर राजद के द्वारा संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी का जदयू नेता के साथ कनेक्शन और तस्वीर साझा किए जाने पर कहा कि मेरे साथ भी संजीव मुखिया की पत्नी का फोटो है जो राजद ने डाला है। अगर कोई जनता का समस्या सुनता है और उस समय कोई फोटो खिंचवा लेता है इसका मतलब यह नहीं है कि उनके साथ कनेक्शन में है। इस मामले में जांच हो रही है और जांच अच्छे तरीके से हो रही है। जो लोग भी इसमें शामिल होंगे चाहे वह कितने भी बड़ा नेता क्यों ना हो उसे पर सख्त कार्रवाई होगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे सजा जरूर होगी।
जांच होने के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएग। नीट मामले में सभी को पता है कि विपक्ष के नेताओं को किसका संरक्षण मिल रहा है।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 26 2024, 16:39