अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के सअवसर पर YMNA और NCB की ओर से संयुक्त रुप से आयोजित किया गया जन जागरुकता कार्यक्रम
पटना : आज 24 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के सुअवसर पर युथ मोबिलाइजेशन फॉर नेशनल एडवांसमेंट (YMNA) द्वारा संचालित दिशा नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र, पटना एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पटना, बिहार के द्दारा संयुक्त रूप से लोगों में जन जागरूकता हेतु जागरूकता कार्येकर्म का आयोजन, 26, दिशा नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पटना के प्रांगण में किया गया|
कार्यक्रम की शुरुआत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एन.सी.बी बिहार एवं झारखण्ड, के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनद (IRS), विनोद कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी, राकेश कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी पटना, उषा कुमारी, अध्यक्ष, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, पटना, अजय कुमार,चेयर एंड कोऑर्डिनेटर, सोशल वर्क, संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना, एवं दिशा (यमना) के सी.ई.ओ. राखी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया |
जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनद, एन.सी.बी. द्दारा लोगों को संबोधित करते हुए भारत सरकार के द्दारा लागू कानून के बारे में बताये की किसी भी प्रकार के नशीली वस्तुओं का सेवन या व्यापार करना अपराध हैं | जिसके तहत आपको क़ानूनी सजा दे सकती हैं, इसलिए हम सभी लोग नशा को ना कहना सीखें | साथ ही विनोद कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी , पटना द्दारा लोगों को अपने घर परिवार एवं समाज को नशा मुक्त रखने के लिए लोंगो को जागरूक करने की सलाह दी |साथ ही किसी व्यक्ति द्दारा नशीली वस्तुओं का व्यापर में शामिल होने पर उसकी सुचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना, बिहार को दे यह जानकारी गुप्त रखी जाती हैं इसके लिए भी प्रोत्साहित किया|
उषा कुमारी, अध्यक्ष, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, पटना ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर नशीली वस्तुओं का सेवन करता हैं तो उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगता हैं जिससे उसका परिवार बच्चा सभी परेशान होने लगते हैं जिसके कारण उसके बच्चे भी गलत रास्ते पर चले जाते हैं और पूरा परिवार बर्बाद हो जाता हैं | इसलिए नशा से सभी लोग दूरी बना के ही एक बेहतर जीवन जी सकते हैं |
अजय कुमार,चेयर एंड कोऑर्डिनेटर, सोशल वर्क, संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना द्दारा लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि नशा एक बीमारी हैं, आज के दौर में हमारे समाज के युवा वर्ग शौक के तौर पर नशा शुरू करते हैं लेकिन वो इसके गिरफ्त में आ जा रहे हैं जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा हैं | जिसके बाद वो बाहर रहकर नशा से छुटकारा नहीं पा सकते हैं इसके लिए दिशा नशा उपचार सह पुनर्वास केंद्र में उपचार से ही ठीक हो सकते हैं यह संस्था विगत 35 वर्षो से हजारों लोंगो के परिवार को नशा मुक्त जीवन देने का काम किया हैं | नशा उन्मूलन के क्षेत्र में संस्था का योगदान सराहनीय हैं |
राखी शर्मा सी.ई.ओ. दिशा(यमना)ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया की नशा हमारे समाज को बर्बाद कर रहा हैं इसके कई नुकसान है जिसमें शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक हरेक स्तर पर सिर्फ नुकसान हैं जिसके बारे में विस्तार से बताया एवं नशा नहीं करने की शपथ दीलायी एवं अपने घर परिवार के साथ समाज में लोगों को जागरूक करने की सलाह भी दी |
कार्यक्रम में उपस्थित करीब सौ बच्चों के बीच नुक्कड़- नाटक, डांस एवं पेंटिग की प्रतियोगिता राखी गयी| जिन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया|
कार्यक्रम का समापन अपर्णा सुमन, काउंसलर दिशा, पटना द्दारा लोंगो को धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया| इस कार्यक्रम में दिशा केयर एवं दिशा नशा उपचार के सेवार्थी, कर्मचारी एवं अभिभावक ने हिस्सा लिया|
Jun 25 2024, 10:56