मुजफ्फरपुर की डीवीआर कंपनी द्वारा लड़कियों के यौन शोषण मामले को लेकर सड़क पर उतरा ऐपवा और आइसा, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
पटना : प्रदेश के मुजफ्फरपुर में dvr कंपनी के द्वारा नौकरी के नाम पर सैकड़ो लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। आज इस मामले को लेकर राजधानी पटना में बुद्धा पार्क के पास ऐपवा और आइसा ने सड़क पर उतरकर न्याय की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल भाकपा (माले) विधान पार्षद शशि यादव ने कहा है कि अभी तक उसका मुख्य आरोपी मनीष सिन्हा गिरफ्तार नहीं हुआ है। हम लोगो ने मांग किया था कि न्यायिक जांच कमेटी का गठन किया जाए, लेकिन सरकार ने इस मामले में अभीतक कोई पहल नहीं की है।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्ता के तार जुड़े हुए हैं। सरकार बात करती है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का। आज हमारी बेटी सामने आकर कह रही है तो जांच सरकार क्यों नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि यही हाल था बालिका गृह कांड का। जब जांच हुआ तो बृजेश ठाकुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दाहिने हाथ पाए गया। इसीलिए नीतीश कुमार चुप है। अगर सरकार इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो आगे हम लोग सड़क पर भी आंदोलन करेंगे और सदन में भी आवाज उठाएंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 24 2024, 14:15