नीट पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला, विधायक अजीत शर्मा ने कहा-पीएम मोदी को देना चाहिए जवाब
डेस्क : नीट पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश की सियासत चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मामले को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर है। दोनो ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे है।
इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि नीट परीक्षा में मिली भगत पर पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए। कहा कि नीट परीक्षा पर कांग्रेस पूरी तरीके से सड़क पर उतर रही है और आज से जो लोकसभा का सत्र उसमें राहुल गांधी इसकी आवाज बनेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार होश आने वाला नहीं है। बिहार का विधानसभा चुनाव होने दीजिए हमारी सरकार आएगी और हम लोग सत्ता में आने जा रहे हैं।
अजीत शर्मा ने बिहार में लगातार गिर रहे पुल पर कहा कि इसकी गंभीर तरीके से जांच होनी चाहिए कौन-कौन से लोग दोषी है। उनके खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करें।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 24 2024, 13:10