यह समूचा ब्रह्माण्ड ही सत्य की धुरी पर स्थिर है: जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।यह समूचा ब्रह्माण्ड ही सत्य की धुरी पर स्थिर है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा छानबे मिजार्पुर के रमेश सिंह गहरवार (सिंपू) से उनके निजी बाइक एजेंसी श्री राधा बजाज जिगना मिजार्पुर में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि श्री सिंह (सिंपू) का जिला मंत्री से बहुत ही गहरा दोस्ताना सम्बन्ध है।साहित्य जगत के चचार्ओं के दौरान जिला मंत्री ने कहा इस जगत में आध्यात्मिक जीवन सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इस प्रकार के जीवन जीने से व्यक्ति के अन्त:करण में सत्य,पुण्य एवं न्याय का आविर्भाव जागृत हो जाता है जो स्वत: सहित जगत-कल्याणकारी होता है।
जिला मंत्री ने यह भी वर्णित किया कि यह समूचा ब्रह्माण्ड ही सत्य के धुरी पर स्थिर है और जैसे -जैसे इस धरती से सत्यता की परत उधड़ती जाएगी वैसे-वैसे ही यह सृष्टि विनाश कि ओर बढ़ती जाएगी।जिला मंत्री ने अपने साहित्यिक योगमाया में लीन हो यह वर्णित किया कि मानव समाज का परम कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में सत्य,पुण्य एवं न्याय से आत्मसाथ कर ले जिससे मानव समाज भी सदा सुखी रहेगा और पृथ्वी भी सत्य पर स्थिर चिरायु बनी रहेगी।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि हमें धरती पर निरन्तर हरे-भरे वृक्षों का वृक्षारोपण करते रहना चाहिए जिससे हमें शुद्ध वातावरण मिलता रहे।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री हमेशा ही साहित्यिक सकारात्मक विचार समाज में रखते हैं जिससे मानव समाज के साथ ही साथ जगत का कल्याण हो।इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने व्यक्तव्य में कहा जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के एक ऐसे अनमोल रत्न है जिनकी सोच सदा साहित्यिक एवं कलात्मक रहती है जिससे सम्पूर्ण मानव समाज का हित हो उन्हीं तथ्यों को मानव समाज में रखते हैं।इस साहित्यिक एवं कलात्मक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Jun 23 2024, 20:17