*डीएम की पहल पर जनता दर्शन में आने वाले शिकायतकर्ता के लिए विशाल भोज का आयोजन
बलरामपुर- मानव सेवा की परमेश्वर सेवा है तथा नर ही नारायण है, इस दर्शन को सरकारी कार्यालयों के प्रतिदिन के आचरण में डालने तथा जनता दर्शन की परिकल्पना को एक स्तर ऊपर ले जाने को डीएम अरविंद सिंह द्वारा नवीन प्रयोग किया गया। डीएम की पहल पर ज्येष्ठ माह के अंतिम शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा दीवानी में आने वाले वादकारियों तथा कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में जनता दर्शन में आने वाले शिकायतकर्ता के सम्मान में विशाल भोज्य का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया।
विशाल भोज में डीएम ने सेवाभाव से वादकारियों / शिकायतकर्ता को अपने हाथ से भोजन परोसा एवं विश्वास दिलाया कि न्याय एवं समाधान के लिए जिला प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा हैं।
इस अवसर पर डीएम ने कहा की पीड़ित व्यक्तियों के लिए न्याय एवं समाधान को जिला प्रशासन पूर्ण रूप से समर्पित है । जिला प्रशासन के लिए सभी बराबर है एवं सभी का सम्मान हैं।
डीएम के नवीन प्रयोग से जनता एवं जिला प्रशासन के बीच प्रेम एवं विश्वास और प्रगाढ़ हुआ हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, पीडी सीपी श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा सतीश कुमार पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Jun 23 2024, 17:19