नशीले पदार्थो के इस्तेमाल के विरुद्ध शनिवार को राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में चलाया गया जागरूकता अभियान
झारखण्ड डेस्क
नशीले पदार्थो के इस्तेमाल के विरुद्ध शनिवार को राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, अल्पंसंख्यक एवं निजी विद्यालयों के बच्चों ने महाअभियान में हिस्सा लिया।
राज्य के सभी जिलों के विद्यालयों में प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें स्कूली बच्चों ने संदेशात्मक तस्वीरों, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से नशे के विरुद्ध सामाजिक चेतना को जगाने का प्रयास किया।
बच्चों ने स्कूलों के आसपास के क्षेत्रों में रैली निकालकर नशे के विरुद्ध संदेशवाहक नारे लगाए और आम लोगो से भी नशे के विरुद्ध इस अभियान में शामिल होने की अपील की।आज लाखों की संख्या में छात्रों ने इस अभियान में शामिल होकर नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद की।
स्कूलों में प्रभात फेरी के बाद स्लोगन मेकिंग, पेंटिंग और स्पीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमे छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी वैचारिक प्रतिभा को सबके सामने रखा।
24 जून को साइकल रैली
इस महाअभियान के तहत 24 जून को विद्यालयों द्वारा साइकल रैली (Cycle Rally) निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल होकर नशीले पदार्थो के विरुद्ध समाज में जागरुकता फैलाएंगे।
25 जून को प्रार्थना सभाओं में नशे के विरुद्ध जागरुकता संदेश पढ़ा जायेगा।
इस अभियान का समापन 26 जून को विश्व नशा निवारण दिवस के दिन होगा।
इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों में नशे के विरुद्ध संकल्प सभा भी होगी।
इस तरह बेहतर करें कमर का दर्द
हकीम जी की यूनानी गोंद है कमर दर्द में बेहद असरदार
[23/06, 13:22] Pati(HUSBAND): झारखण्ड के विकास कच्छप ने अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, बढ़ाया भारत का मान
झारखण्ड डेस्क
रांची। झारखंड के विकास कच्छप ने अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाया। वे अंडर-17 में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पदक जीतने वाले झारखंड के पहले पहलवान बन गए हैं।
अमान (जॉर्डन) में 21 जून से 30 जून, 2024 तक आयोजित अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप चल रहा है। इसमें 22 जून को भारतीय कुश्ती टीम की झोली में विकास ने कांस्य पदक डाला। उसने कोरिया के पहलवान को 8-0 से हराया।
ज्ञात हो कि दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के ट्रायल में झारखंड के विकास कच्छप ने 48 केजी भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रह कर भारतीय कुश्ती टीम में अपनी जगह बनाई। विकास कच्छप सीसीएल और झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में खेल गांव में चल रहे जेएसएसपीएस के प्रशिक्षु हैं।
झारखंड के पहलवान बिकास कच्छप के एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, के रवि कुमार, खेल निदेशक झारखंड सुशांत गौरव, भोलानाथ सिंह, महासचिव-रजनीश कुमार, जेएसएसपीएस के सीईओ जीके राठौर, बिजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, खेल उप निदेशक राज किशोर खाखा, सीनियर प्रशिक्षक राजीव रंजन भीम एवं सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष/ सचिव, झारखंड राज्य कुश्ती परिवार, खेल विभाग के पदधारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Jun 23 2024, 15:04