नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान कहा– नीट परीक्षा कांड में जिसने बेईमानी किया है उसको हम लोग छोड़ेंगे नहीं
पटना: नीट परीक्षा कांड का मुखिया संजीव मुखिया के बारे में तेजस्वी यादव कहा कि सरकार को जांच करनी चाहिए नहीं तो उनका तस्वीर किन-किन नेताओं के साथ है हम इसका खुलासा करेंगे. नही तो हम सार्वजनिक करेंगे इससे ज्यादा अच्छा है की जांच एजेंसी निष्पक्षता से जांच करें. जिसने बेईमानी किया है. उसको हम लोग छोड़ेंगे नहीं. पर्दाफाश करेंगे.
सरकार में बैठे लोग इधर-उधर करने के चक्कर में हैं. वह बचेगा नहीं। भारत सरकार के नए कानून बनाने पर उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री तो मानते ही नहीं कि निट का पेपर लीक हुआ है. लगातार पुल गिर रहा है. ट्रेन हादसा हो रहा है पेपर लीक हो रहा है और लोग हम लोगों को गाली दे रहे हैं. घूम फिर कर तेजस्वी या लालू को गाली देते हैं मामले को डाइवर्ट करने के लिए हम ही लोग पुल गिरवाते हैं हमें लोग ही पेपर लीक करवाते हैं सब लोग दूध के धुला हुआ हू ।
15 अगस्त के बाद तेजस्वी यादव बिहार के यात्रा पर निकलेंगे. नीतीश कुमार ने हमको जनता के बीच जाने का आदेश दिया है हमको वनवास नहीं दिया है.. हम जनता के बीच जाएंगे और आवाज उठाएंगे. बहाली निकालेगी तो आरक्षण का लाभ तो लोगों को नहीं मिलेगा. सता में बैठे हुए लोग चुपचाप देख रहे हैं हम लोग आरक्षण के मामले पर चुपचाप नहीं बैठेंगे सड़क पर उतरेंगे 15 अगस्त के बाद देखिए क्या होता है
उन्होंने कहा कि जहां भी बीजेपी सत्ता में है वहां पेपर लीक हो रहा है. पेपर लीक करने वाला घूम रहा है. इस बार भी नाम उन्हीं लोगों का आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले का किंगपिन संजीव मुखिया है सरकार इस पूरे मामले की जांच कराये.
पटना से मनीष
Jun 23 2024, 13:20