आद्रा मंडल में 24 जून से 30 जून 2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।
सरायकेला : अगामी 24 जून दिन सोमवार से 30 जून 2024 रविवार तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है ।
परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।
रदद् की गई ट्रेन
(1) 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक-25.06.2024, 28.06.2024 और 30.06.2024को रद्द रहेगी।
(2) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेंमू दिनांक-27.06.2024 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 26.06.2024, 28.06.2024 और 30.06.2024 को चांडिल -पुरूलिया- कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल -गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।
शार्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन
(1)08174/08652 (टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) मेमू तारीख - 25.06.2024, 27.06.2024 और 28.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।











सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए दर्जनों लोगो से जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसरित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया।
Jun 23 2024, 12:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k