डोभी थाने की पुलिस ने धनवंतरी नर्सिंग होम के संचालक को किया गिरफ्तार, प्रसूता की मौत पर पुलिस ने की कार्रवाई
गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह को धनवंतरी नर्सिंग होम के संचालक को डोभी थाना क्षेत्र के पोखरा पर से गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार के दिन झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के वशी भैरात गांव के रहने वाले सहेंद्र पासवान की 25 वर्षीय पत्नी पूनम देवी प्रसूता की मौत हो गई थी। डोभी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था।
मृतक प्रसूता पूनम देवी के परिजनों के द्वारा डोभी थाना क्षेत्र के पोखरा पर धनवंतरी अवैध नर्सिंग के संचालक सतनारायण साव एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न झोलाछाप डॉक्टरो के साथ मामला को रफा दफा करने के लिए शनिवार की सुबह को डील चल रही थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने पोखरा पर गांव में घेराबंदी कर आरोपी अवैध नर्सिंग होम के संचालक सतनारायण को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को देख मौजूद सभी इधर-उधर भागने लगे। वही अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया संचालक को पूर्व के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
बताते चले की धनवंतरी अवैध नर्सिंग होम के संचालक सतनारायण साव के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के द्वारा बीते 8 माह पूर्व डोभी प्रखंड क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम के संचालक को लेकर संयुक्त रूप से छापेमारी की जा रही थी।
छापेमारी के दौरान डोभी में स्थित धनवंतरी अवैध नर्सिंग होम के संचालक के विरुद्ध डोभी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
बीते शुक्रवार के दिन प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी के द्वारा अवैध नर्सिंग होम के संचालक के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ना हीं अवैध नर्सिंग होम को सील किया गया है। मृतक प्रसूता के परिजनों के द्वारा शनिवार की शाम तक अवैध नर्सिंग होम के संचालक के विरुद्ध डोभी थाने में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jun 22 2024, 22:19