जिला परिषद कार्यालय में पदाधिकारी के लापरवाही के विरूद्ध धरना प्रदर्शन पर बैठी फतेहपुर जिला परिषद सदस्य श्वेता यादव, लगाई गंभीर आरोप
गया। गया शहर के जिला परिषद कार्यालय में फतेहपुर जिला परिषद सदस्य श्वेता यादव ने जिला परिषद कार्यालय में पदाधिकारी के लापरवाही के विरूद्ध में धरना प्रदर्शन पर बैठ गई है।
फतेहपुर जिला परिषद सदस्य श्वेता यादव ने बताई की क्षेत्र में विकास का काम करवाते हैं तो उसको कच्चा काम बात कर पैसे का भुगतान नहीं किया जाता है। कच्चा काम के नाम पर काम करवाया जाता है और जब पैसे भुगतान की बारी आती है तो पक्का काम को बात कर पैसे का भुगतान पर रोक लगा दी जाती है।
हम लोग महिला जनप्रतिनिधि हैं और महिला जनप्रतिनिधि समझकर हम लोगों को ज्यादा भटकाया जाता है। हम लोग फाइल पर साइन कराने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन कोई भी काम नहीं होता है।
क्षेत्र का जनता वोट देती है और मेरा कर्तव्य होता है कि उसे क्षेत्र का विकास करें लेकिन हम लोगों को इतना परेशान किया जाता है कि क्षेत्र में काम करने के बाद भी पैसे का भुगतान नहीं किया जाता है। जिला परिषद में पैसे पड़ी हुई है लेकिन क्षेत्र का विकास भी नहीं किया जा रहा है और जहां विकास हो रही है उसका पैसा का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रशासन और जिला परिषद अध्यक्ष का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। साइन कराने के लिए भी हम लोग को दौड़ाया जाता है। एक कच्चा पुल और एक पोखर की सफाई करवाई थी, उसकी पेमेंट की भुगतान की बारी आई तो अब कहां जा रहा है कि यह पक्का काम में चढ़ा हुआ है इसलिए इसका भुगतान नहीं हो सकता है। अब आप ही बताइए हम लोग मजदूर से काम करवाए हैं तो उसका भुगतान नहीं होगा, तो हम कहां से मजदूर को पैसा देंगे। जिला परिषद सदस्य श्वेता यादव ने बताई कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 20 2024, 21:41