किसान दिवस में किसानों की सुनी गयी समस्याएं, समयबद्ध निस्तारण का दिया गया अश्वासन
बलरामपुर। शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशानुसार जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए विकास भवन सभागार में जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न हुआ। किसान दिवस में अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं/शिकायतों का समयबद्ध व सुचिता पूर्ण शतप्रतिशत निस्तारण का अश्वासन दिया गया।
कृषकों द्वारा किसान दिवस में छुट्टा जानवरों से निजात दिलाये जाने तथा बड़ेलाल पाण्डेय द्वारा कृषि ईकाई केन्द्र पर अवैध कब्जा खाली कराने की शिकायत की गयी। जिगना व हरिहरगंज विद्युत उपकेन्द्र के कई गांवों मंे विद्युत की कटौती की जा रही है, जिसकी शिकायत एसडीओ विद्युत से की गयी। नहर एवं तालाबों में जल भराव न होने के कारण पशु पक्षियों को पीने के लिए जल संकट न हो, इसकी भी शिकायत की गयी, जिसका अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराने का अश्वासन दिया गया।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि सोलर पम्प, इग्रीजंक्शन, फसल बीमा व अन्य योजनाओं का किसान भाई आवेदन कर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बीज गोदामों पर खाद, बीज, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जो किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन न कराये हो वे किसान भाई बीज गोदाम सेन्टर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन किसान भाइयों का किसान सम्मान निधि का पैसा उनके बैंक खाते में न गया हो या अन्य कोई समस्या हो वे जिला मुख्यालय कृषि भवन, बलरामपुर में आकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराएं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करें।
इस दौरान किसानों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर एलडीएम अमित कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 श्याम नगीना राम, सहायक निबन्धक सहकारिता अमरेश मणि त्रिपाठी, अधि0 अभि0 विद्युत, नलकूप, सिंचाई व जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, दुग्ध विकास विभाग, किसान शशिभूषण, बृजेश विश्वकर्मा व अन्य अधिकारी/
Jun 19 2024, 17:50