वाह रे जहानाबाद का प्रशासन,कूड़े का पहाड़ बना कर लोगों की जिंदगी से कर रहा खिलवाड़
कूड़े की पहाड़ से निकलने वाली धूंआ से पड़ रहे हैं लोग बीमार
![]()
जहानाबाद : के॑द्र की सरकार स्वच्छ भारत बनाए रखने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और यहां जहानाबाद प्रशासन स्वच्छ जिला नहीं अपितु प्रदुषण युक्त जहानाबाद बनाने के दिशा में दिख रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते करीब दो सालों से हमलोगो की जिंदगी बद से बद्तर हो गई है। प्रदुषित धुआं से ग्राम बभना में अब-तक 06 लोगो की मौत हो चुकी है।घर में रहना मुश्किल सा हो गया है। आने जाने वाले लोग मुंह पर कपड़ा डालकर चलने को मजबूर हैं।चुकी यह कुड़ा का पहाड़ एन एच 110 पर है।
वही लोगों ने बताया कि यह जो पहाड़ देख रहे हैं,कोई पत्थर का नहीं अपितु कुड़ा का पहाड़ है,और इससे निकलने वाली धु॑आ जानलेवा।
वही स्थानीय लोगों ने कहां कि यहां से उठने वाली धुआं बभना तक प्रदुषित कर रहा है,तो सोचने वाली बात है कि इसके इर्द-गिर्द मकान में रहने वालों को जि॑दगी नरक से भी बद्तर है।
उनलोगो ने कहा कि हमलोग 21 /6 तक प्रशासन को मोहलत दी है, यदि कोई उपाय नहीं ढूंढ़ा गया,तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
जहानाबाद से बरूण कुमार







जहानाबाद - जिले के इ॑डोर स्टेडियम में सुबह साढ़े पाँच बजे से दिनांक 21/6 को पतंजलि परिवार की ओर से योगा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।दसवें योग दिवस” को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के उद्देश्य से जिले के इंडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोज़न भी किया गया है।

Jun 18 2024, 11:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.0k