कबड्डी के महासंग्राम बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 का हुआ भव्य समापन
दम में आगे हरदम बिहार की बेटियां सीवान टाइटेंस और सारण स्ट्राइकर्स के बीच हुए रोमांचक फाइनल मैच में सीवान टाइटेंस ने 27-20 से जीत दर्ज कर जीता चैम्पियनशिप ।
सारण स्ट्राइकर्स उपविजेता और पटना पेलिकंस की टीम तीसरे स्थान पर रही- मुख्य अतिथि बिहार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने दिया विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल ।ट्रॉफी और मेडल के अलावा प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली विजेता टीमों को क्रमशः 1,51,000, 75,000,और 51,000 रुपये काy नकद पुरस्कार भी मिला
बिहार के खेल के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ता हुआ प्रथम बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 का आज सीवान टाइटेंस के रूप में पहला चैंपियन मिलने के साथ समाप्त हो गया । 10 से 16 जून तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग में आयोजित इस शानदार कबड्डी लीग के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल विभाग के मंत्री माननीय सुरेन्द्र मेहता ने, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण , निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज की उपस्थिति में, विजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्रॉफी , मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने सभी का अभिनंदन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि कोई भी खेल आपसी प्रेम और भाईचारा को बढ़ाता है और बिहार की बेटियों का खेल देख कर बहुत खुशी हुई। सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर हर संभव प्रयास कर रही है। बहुत जल्द ही खेल को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए हर पंचायत में सभी संसाधनों से युक्त स्पोर्ट्स क्लब खोलने की दिशा में काम हो रहा है। मुख्यमंत्री जी के द्वारा मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी कई योजनाएं खिलाड़ियों के हित में लागू की गईं हैं। सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने की सलाह दी।
खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने प्रथम बिहार वुमेन कबड्डी लीग के सफल आयोजन पर इसके प्रबंधन ,संचालन और प्रसारण से जुड़े विभिन्न घटकों के सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही इसका सफल आयोजन हो सका है ।
आगे श्री शंकरण ने बताया कि पूरे देश में पहली बार सरकार द्वारा महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है, यह बिहार के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है।
प्रथम बिहार वुमेन कबड्डी लीग 2024 में सीवान टाइटेंस चैंपियन , सारण स्ट्राइकर्स उप विजेता और पटना पेलिकंस की टीम तीसरे स्थान पर रही जिन्हें क्रमशः स्वर्ण , रजत और कांस्य पदक दिया गया ट्रॉफी के साथ । 91 अंकों के साथ मगध वरियर्स टीम की सुन्दर कुमारी बेस्ट रेडर का खिताब जीती और सीतामढ़ी सेंटीनेल्स की अंजलि कुमारी 48 टैकल पॉइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर के खिताब से नवाजी गई साथ ही साथ, नालंदा निंजास की नैंसी प्रिया बेस्ट ऑलराउंडर बनीं।
पूरी प्रतियोगिता के बेस्ट रेफरी राणा रंजीतसिंह तथा बेस्ट कोच सारण टीम के नील कमल ।
बेस्ट ऑलराउंडर 15000/- तथा बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर ,बेस्ट रेफरी तथा बेस्ट प्रशिक्षक को मेडल के अलावा 10000/- रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला।
प्राथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को क्रमशः 1,51,000/-,75,000/-और 51,000/- रुपये का नकद इनाम भी ट्रॉफी और मेडल के साथ दिया गया।
आज खेले गए सीवान टाइटेंस और सारण स्ट्राइकर्स के बीच रोमांचक फाइनल मैच में सीवान टाइटेंस ने 27-20 से जीत दर्ज कर जीता चैम्पियनशिप ।
इससे पहले आज सुबह पटना पेलिकंस और सारण स्ट्राइकर्स के बीच हुए दूसरे सेमी फाइनल में सारण स्ट्राइकर्स 21-17 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचा । सारण स्ट्राइकर्स की प्रीति कुमारी 7 रेड पॉइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और पटना पेलिकंस की अंजलि भारती 5 टैकल पॉइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई।
गौरतलब है बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग द्वारा बिहार में पहली बार बिहार वुमेन कबड्डी लीग का आयोजन किया गया जिसमें छह टीमें और उसके प्रायोजक :- वुमन डेवलोपमेंट कॉरपोरेशन -सीतामढ़ी सेंटीनेल्स , बिहार टूरिज़्म- पटना पेलिकन, ,एपीआर ऑटोमोबाइल्स - मगध वरियर्स, माइक्रो फाइनैन्स बैंक सीडॉट - नालंदा निंजास, निनीति हॉस्पिटल -सारण स्ट्राइकर्स, परिवर्तन - सीवान टाइटन्स ; योग्यता और क्षमता में बराबरी के साथ पारदर्शी तरीके से चुने गए ।
इस लीग की टूर्नामेंट डायरेक्टर रहीं प्रतिष्ठित ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित भारतीय महिला टीम की प्रशिक्षक कविता सेल्वाराज के मारदर्शन में इस प्रतियोगिता में चयन के लिए आयीं 480 प्रतिभागियों में से 96 प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुन कर उन्हें 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर में कविता द्वारा प्रशिक्षित किया गया और सभी छह टीमों में इन 96 खिलाड़ियों को योग्यता और क्षमता में बराबरी का ध्यान रखते हुए विभाजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र मेहता मंत्री खेल विभाग तथा कविता सेल्वाराज को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों से परिचय कराया गया।
Jun 17 2024, 14:19