*नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की वार्षिक बैठक,चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर*
तुलसीपुर - नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) तुलसीपुर इकाई की वार्षिक बैठक स्थानीय मैरेज हाल के सभागार में हुई। जिसके मुख्य अतिथि अपर निदेशक चिकित्सा एवम स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल डा. जयंत कुमार व विशिष्ट अतिथि एडिशनल सी एम ओ डॉ संतोष श्रीवास्तव,आयुष औषिधि निरीक्षक डा दिग्विजय नाथ तथा आई.एम. ए अध्यक्ष डा ए. के.भट्ट रहे। बैठक में आपसी समन्वय स्थापित कर जनपद की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।
नीमा अध्यक्ष डा. मो.शरीफ खान ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कहा कि हम सभी आयुष चिकित्सक शासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हैं तथा महामारी, टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, फिर भी ज़िले के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा उनका सहयोग नहीं किया जा रहा है और कभी कभी लाल फीताशाही का भी शिकार होना पड़ता है। बदलाव के साथ हम सभी चिकित्सक अपने पेशे के साथ पूरी ईमानदारी व तन्मयता से आयुष विभाग के गाइडलाइंस के अनुरूप पीड़ित मानवता की मदद में लगे हुए हैं जिसमें सरकार का भी सहयोग अपेक्षित है।
कार्यक्रम में नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र दिया गया।कार्यक्रम डॉ मुश्ताक अहमद,डॉ रवि मिश्रा,डॉ गयासुद्दीन,डा जमील,डा इशदेव आर्य,डा नियाज़ वारिस,डा राजेन्द्र श्रीवास्तव, डा जुबेर,डा कुलदीप विश्वकर्मा, डा शंकर सिंह,डा सुरैया,डा अतिया समेत अनेको चिकित्सक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डा अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।
Jun 15 2024, 19:03