5 और 19 जून को लगेगा जॉब कैंप:650 महिला-पुरुष को मिलेगी नौकरी, बेगूसराय में 13 हजार तक मिलेगी सैलरी
बेगूसराय ; जिले में बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। जिला नियोजनालय में जॉब कैंप के माध्यम से शिक्षित पुरुष और महिला को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर 15 और 19 जून को बेगूसराय के जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 650 महिला और पुरुष को नौकरी दी जाएगी।
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि बेगूसराय जिला मुख्यालय के आईटीआई कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन में दोनों जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। 15 जून को जॉब कैंप का आयोजन एसपीएनएन बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। जिसमें ग्रेजुएशन पास 10 मोबिलाइजर की नियुक्ति की जाएगी। जॉब लोकेशन बेगूसराय होगा और 9000 से 13000 प्रत्येक महीना सैलरी के साथ-साथ इंसेंटिव, ट्रेवलिंग अलाउंस आदि भी मिलेगा।
इसी कंपनी की ओर से 10वीं पास 300 सिलाई मशीन ऑपरेटर और लाइन असेंबलर की भी नियुक्ति की जाएगी। इसमें दसवीं पास 18 से 25 वर्ग की महिला शामिल हो सकती हैं। सिलाई मशीन ऑपरेटर को 12000 से 15000 प्रत्येक महीना सैलरी मिलेगा।
पहले 300 घंटे का प्रशिक्षण बेगूसराय में दिया जाएगा, जिसमें उनके रहने और खाने की व्यवस्था होगी। उसके बाद स्थाई रूप से नौकरी पर भेजा जाएगा।
लाइन असेंबलर के पद पर 18 से 25 वर्ष के महिला दसवीं पास महिला भाग ले सकते हैं। इन्हें 14000 से 18000 रुपए प्रत्येक महीना सैलरी मिलेगी। बेगूसराय में 570 घंटे प्रशिक्षण के बाद इन्हें नौकरी पर भेजा जाएगा। इच्छुक लोग 15 जून को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ इसमें भाग ले सकते हैं। भाग लेने के इच्छुक लोगों को एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
इसके बाद 19 जून को भी आईटीआई कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की ओर से आयोजित जॉब कैंप में 40 लोगों को नौकरी दी जाएगी। 10वीं से अधिक शिक्षित 20 से 40 वर्ष के कोई भी लोग सेल्स ट्रेनी के पद पर रोजगार के लिए जॉब कैंप में आ सकते हैं। उन्हें 8000 से 12000 वेतन के अलावा टीए, डीए, कमीशन, इंसेंटिव और पीएफ की सुविधा मिलेगी। जॉब लोकेशन बेगूसराय और समस्तीपुर होगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 15 2024, 17:07