पिटाई से घायल गर्भवती की लखनऊ में मौत, ननद पर हत्या का केस दर्ज
![]()
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के मोहल्ला सलारगंज निवासी गर्भवती महिला को समान के बंटवारे के लिए बड़ी ननद ने पिटाई कर दी। घायल महिला की लखनऊ के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ननद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज निवासी रानी (22) के पति रफीक मुंबई में रहकर काम करता है। पति ने चार दिन पूर्व पैसे भेज कर पत्नी से सामान की खरीदारी के लिए कहा।
पत्नी ने बाजार से सामान की खरीदारी की इसके बाद घर लेकर आई पति के पैसे से खरीदे गए सामान के बंटवारे को लेकर नंद और भौजाई में विवाह शुरू हो गया। जिसमें बड़ी ननद ने भाभी पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे जिला अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया।
लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर मायके के लोगों की सूचना पर दरगाह पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के पिता इस्माइल ने थाने में तहरीर दी है।
मालूम हो महिला तीन माह की गर्भवती थी। साथ ही डेढ़ वर्ष का बच्चा भी है। उसका मायका कोतवाली देहात के सुल्तानपुरवा गांव में है। कोतवाल देहात बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ननद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में थाना सुजौली परिसर में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ने कारीकोट मेला को लेकर अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की मेले में अगर अराजकता फैलाई जाती है तो अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही 17 तारीख को पड़ने वाले बकरीद पर्व को लेकर भी धर्म गुरुओं के साथ थाना प्रभारी ने बैठक की और आपसी विचार विमर्श किया।
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कतर्नियाघाट सेंक्चुरी प्रतिवर्ष 15 जून को बरसात के चलते बंद हो जाता है लेकिन इस साल कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में पर्यटक और दस दिन भ्रमण कर बाघों की दहाड़ और हाथियों की चिंघाड़ सुन सकेंगे। 15 जून से बंद होने वाले टाईगर रिजर्व को दस दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते अब कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में 25 जून तक पर्यटकों के आगमन पर पाबंदी लगेगी।
Jun 15 2024, 15:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k