सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड का आगमन 15 जून को
![]()
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 15 जून 2024 को प्रातः 08 बजे सीएचसी जरवल, 09 बजे सीएचसी कैसरगंज, 09ः30 बजे नगर पंचायत कैसरगंज, 11 बजे सीएचसी फखरपुर, मध्यान्ह 12 बजे महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज,अपरान्ह 01 बजे जिला अस्पताल, अपरान्ह 02ः30 बजे सीएचसी चित्तौरा के भ्रमण के उपरान्त अपरान्ह 03 बजे निरीक्षण भवन पहुंचकर अपरान्ह 04 बजे अधिशाषी अभियन्ता लो.नि.वि., सिचाई, विद्युत, कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, अग्निशमन, वन, जिला पंचायत, लघु सिचाई, बाढ़ खण्ड, नलकूप विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करेगें।



महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में थाना सुजौली परिसर में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ने कारीकोट मेला को लेकर अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की मेले में अगर अराजकता फैलाई जाती है तो अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही 17 तारीख को पड़ने वाले बकरीद पर्व को लेकर भी धर्म गुरुओं के साथ थाना प्रभारी ने बैठक की और आपसी विचार विमर्श किया।
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। कतर्नियाघाट सेंक्चुरी प्रतिवर्ष 15 जून को बरसात के चलते बंद हो जाता है लेकिन इस साल कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में पर्यटक और दस दिन भ्रमण कर बाघों की दहाड़ और हाथियों की चिंघाड़ सुन सकेंगे। 15 जून से बंद होने वाले टाईगर रिजर्व को दस दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते अब कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में 25 जून तक पर्यटकों के आगमन पर पाबंदी लगेगी।
Jun 14 2024, 19:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k