"एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण के लिए सहायता योजना"
बलरामपुर । उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद (ओ०डी०ओ०पी०) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हेतु चिन्हित उत्पाद-खाद्य प्रसंस्करण (दाल) के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त चिन्हित ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से "एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना" संचालित की गयी है।
इस योजनान्तर्गत चिन्हित ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण दाल के क्षेत्र में उद्योग/सेवा/व्यवसाय की इकाई स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण धनराशि उपलब्ध कराया जायेगा तथा योजनान्तर्गत 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाईयों हेतु कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम रू० 6.25 लाख, जो भी कम हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगा। 25 लाख से अधिक और 50 लाख तक की परियोजना पर कुल परियोजना लागत का 20 प्रतिशत या अधिकतम रू0 6.25, जो भी अधिक हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगा।
50 लाख से अधिक और 150 लाख तक की परियोजना पर कुल परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम रु० 10 लाख, जो भी अधिक हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगा। इसी प्रकार 150 लाख से अधिक की परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम रू० 20 लाख, जो भी कम हो मार्जिन मनी सहायता के रूप में देय होगी। लाभार्थी की परियोजना के सफलतापूर्वक संचालित रहने तथा किसी प्रकार का डिफॉल्ट न होने की दशा में 02 वर्ष के पश्चात मार्जिन मनी को अनुदान के रूप में समायोजित कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक है, वह उद्योग/सेवा एवं व्यवसाय करने हेतु अपने ऋण आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से विभाग की वेबसाइट http://msme.up.gov.in/ पर ऑनलाइन कर सकते है। शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है।
उक्त योजनान्तर्गत विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उतरौला रोड, धर्मपुर, बलरामपुर में सम्पर्क किया जा सकता है अथवा कार्यालय के सहायक प्रबन्धक (मो० नं0 9125703354 एवं 82870079940) से सम्पर्क किया जा सकता है।
Jun 14 2024, 19:05