झारखंड के चौपारण से लाई जा रही थी दो ट्रकों पर अवैध मादक पदार्थ डोडा, दो ट्रक से 33 किलोग्राम डोडा बरामद, तीन गिरफ्तार
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसएसबी के संयुक्त छापेमारी में दो ट्रक के साथ तीन आरोपी को 33 किलोग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह गया पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल बाराचट्टी थाना क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ को लेकर छापेमारी की गई।
इस दौरान दो ट्रक से 33 किलोग्राम डोडा के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कुलदीप सिंह, गुरनाम सिंह और मनदीप सिंह है। तीनों गिरफ्तार आरोपी पंजाब राज्य का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर किया है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड राज्य के चौपारण से दो ट्रकों से अवैध मादक पदार्थ डोभी की ओर लाया जा रहा है।
सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी 2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें बाराचट्टी थाना की पुलिस और एसएसबी को शामिल किया गया। गठन टीम के द्वारा बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड सुलेबट्टा ग्राम के पास वाहन चेकिंग की गई और झारखंड से डोभी की तरफ आ रहे दो ट्रकों को रुकवा कर चालक और एक अन्य व्यक्ति रहे से पूछताछ किया गया तो ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया और जंगल की ओर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे तीनों को पकड़ा गया। जब दोनों ट्रकों का तलाशी लिया गया तो ट्रक में विभिन्न जगहों पर छिपाकर लाए जा रहे 33 किलोग्राम डोडा बरामद हुआ। तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया और पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि झारखंड राज्य से डोडा को पंजाब ले जाना था लेकिन डोभी के पास ही हम लोग पकड़े गए। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।
Jun 14 2024, 14:18