/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz बकरीद पर्व के मौके पर वार्डो में सफाई, पेयजल और नाला-नालियों की सफाई की चल रहे कार्यों की नगर आयुक्त ने की समीक्षा, दिए कई सख्त निर्देश Gaya City News
बकरीद पर्व के मौके पर वार्डो में सफाई, पेयजल और नाला-नालियों की सफाई की चल रहे कार्यों की नगर आयुक्त ने की समीक्षा, दिए कई सख्त निर्देश

गया : गया नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में 17 जून 2024 को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर वार्डो में सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और गया नगर निगम द्वारा कराए जा रहे नाला-नालियों की सफाई की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, नोडल पदाधिकारी सफाई, सभी सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई जोनल प्रभारी एवं अन्य उपस्थित रहे। 

इस दौरान समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने निर्देश दिया गया कि मुस्लिम समुदाय वाले वार्डों एवं मस्जिद के आस पास अच्छी तरह से सफाई कराएं और चुना ब्लीचिंग का भी छिड़काव कराएंगे। गांधी मैदान में भी बकरीद पर्व के अवसर पर नमाज अदा किया जाता है इसलिए वहां पर भी सफाई, चुना, ब्लीचिंग का छिड़काव कराएंगे।

साथ ही पानी टैंकर भी लगवाना सुनिश्चित करेंगे। बकरीद पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी हॉपर टिपर को द्वितीय पाली में संचालित करने का निर्देश दिया गया। 

कार्यपालक अभियंता, जल पर्षद को निर्देश दिया गया कि नमाज अदा करने वाले स्थानों पर एवं मस्जिद के आस पास पानी टैंकर लगवाना सुनिश्चित करेंगे इसके लिए स्थान चिन्हित कर लें। उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि बुडको से समन्वय स्थापित कर सुबह 4.00 बजे पंपिंग केंद्र से जलापूर्ति सुनिश्चित कराएंगे। बकरीद मनाने वाले स्थानों से शनिवार तक नाला सिल्ट उठवा लेने का निर्देश दिया गया, ताकि नागरिकों को असुविधा नहीं हो। 

बैठक में बताया गया कि बड़े नालों की सफाई करा ली गई है। मशीन से भी दो शिफ्ट में सफाई कराई जा रही है। निर्देश दिया गया कि जो नए नालियों की सूची दी गई है, उसमे जांच कर लें, जिसमे सफाई आवश्यक है, उसमे अविलंब सफाई कराएं।

गया से मनीष कुमार

भीषण गर्मी-लू के वाबजूद समाहरणालय पहुंचे अनेकों फरियादी, डीएम ने बारी-बारी से सभी आवेदकों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुन कार्रवाई का दिया निर्देश

गया - समाहरणालय परिसर में भीषण गर्मी/लू के बाबजूद आये हुए अनेको फरियादी को देख जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय से निकल कर बारी-बारी से सभी आवेदकों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुने। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।

आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। 

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करें। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें।

गया से मनीष कुमार

गया एसएसपी का लगा जनता दरबार, 50 आमजनों की सुनी गई समस्याएं

गया : बिहार के गया में एसएसपी कार्यालय में आज गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।

आयोजित जनता दरबार में गया जिले के दूर दराज से 50 आमजनों अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखे।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

शेरघाटी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कराया प्राथमिकी दर्ज

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी शहर के एक मुहल्ले में मामूली सी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटित की गई। जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

मामला स्थानीय शहर के मुहल्ला कमालशही से जुड़ा है। जहां की रहने वाली मुन्नी खातून एवं पप्पू मिया के लोग से मामूली विवाद को लेकर आपस में उलझ गये और जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करायें है। वहीं पुलिस मामल दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

आमस पुलिस ने कंटेनर पर लदे 25 जानवर को किया जब्त, तस्कर फरार

गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने जानवर से भरा कंटेनर को जब्त किया है। थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की सिहुली के जंगल के पास जानवर से भरा एक कंटेनर खड़ा है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा उक्त स्थानों पर पर छापेमारी किया गया। 

जहां से 25 जानवरों से भरा एक कंटेनर को जब्त कर थाना लाया गया। जिसे सभी जानवरों को बोधगया गौशाला भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस के सूचना मिलते ही जानवर तस्कर भागने में सफल रहें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

पूर्व वार्ड पार्षद पुत्र पर जानलेवा हमला मामले में दो अपराधी गिरफ्तार : हत्या मामले में दोनों था जेल में बंद, जेल में हुई थी अनबन

गया। बिहार के गया में सिविल कोर्ट से बाहर निकल कर घर जाने के दौरान बिसार तालाब के पास पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र मोहम्मद प्रवेज पर गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले दो अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी आदित्य उर्फ अनीश, सागर कुमार है। इसके पास से एक मोबाइल, एक जींस और एक चप्पल को बरामद किया गया है। 

इसकी खुलासा गया के सीटी एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता कर की है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताई की 7 जून को पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र मोहम्मद प्रवेज पर गोली मारकर जानलेवा हमला हुई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

घटना के बाद सिविल लाइन थाना में कांड दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिविल लाइन थाना के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को घटना स्थल पर भेज कर जांच कराया गया था। घटनास्थल के पास भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी का जांच किया गया तो शामिल अपराधियों की पहचान की गई।

पहचान होते ही उनके ठिकाने पर छापेमारी की गई और मौके से दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए बताया कि चंदौती थाना में दर्ज कांड संख्या 132/23 के हत्याकांड में सोनू कुरैशी और वार्ड पार्षद के पुत्र मोहम्मद प्रवेज जेल दोनों जेल में बंद था। जेल में वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। उसके बाद मोहम्मद प्रवेज जेल से छूटकर बाहर आया गया। इसी विवाद के कारण सोनू कुरेशी एवं इस कांड के मुख्य अभियुक्त ने जेल में रहते हुए मोहम्मद प्रवेज के हत्या का प्लानिंग बनाया था।

इस कांड के मुख्य अभियुक्त के जेल से बाहर आने के बाद ही हम लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों ने यह भी बताया कि वार्ड पार्षद के पुत्र को हत्या करने मक़सद से गोली को चलाया था, लेकिन वह बच गया। गिरफ्तार अपराधी आदित्य उर्फ अनीश, पिता- अशोक प्रसाद, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह का रहने वाला है तो दूसरा सागर कुमार, पिता शत्रुघ्न प्रसाद, कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी रोड बांग्ला स्थान का रहने वाला है। गिरफ्तार दोनों अपराधी से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चला वाहन चेकिंग अभियान, ₹1,34,500 का वसूला गया जुर्माना

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से कुल ₹1,34,500 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।

गया से मनीष कुमार

गया-कोडरमा रेल खंड के घाटी शेक्सन पर मिला केन बम, मचा अफरा-तफरी

गया। गया-कोडरमा रेलखंड के यदुग्राम बसकटवा के बीच डाउन रेल लाइन पर बम तीन बजे केन बम मिला। बम मिलने के बाद धनबाद डिवीजन में अफरातफरी मचा रहा।

मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंच गई है। बम स्क्वायड टीम को भी सूचना दी गई है। स्थानीय गुरपा पुलिस, एसएसबी की टीम भी पहुंच गई है।धनबाद-गया-कोडरमा रेलखंड के यदुग्राम और बसकटवा के बीच केन बम पाए जाने खबर सामने आई है। एक स्टील केन सुतरी से लपेटा हुआ संदिग्ध अवस्था मे रेल पटरी के नीचे छुपा हुआ रेल पुलिस द्वफ देखा गया।

आशंका जताई जा रही है कि वह केन बम है। मामले की सूचना मिलते ही धनबाद डिवीजन में हड़कंप मच गया। बम की सूचना पाते ही ट्रेनो का परिचालन रोक दिया गया। शाम पांच बजकर 45 बजे ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। आरपीएफ एवं पुलिस टीम द्वारा घाटी शेक्सन में निरीक्षण किया जा रज है। इलाके को घेराबंदी कर दी गई है।

केन बम जैसा संदिग्ध वस्तु पाए जाने की सूचना बम निरोधक दस्ता को दे दिया गया है। टीम द्वारा जांच करने के बाद बम की सूचना स्पस्ट हो पायेगा। बम स्क्वायड टीम घटनास्थल के लिए चल चुकी हैं। कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बम निरोधक दस्ता आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की यह वाकई में केन बम ही है या किसी असामाजिक तत्वों की करतूत हैं। केन बम बरामद होने सूचना पर गुरपा कैम्प की एसएसबी टीम एवं सीआरपीएफ कैंप कर रही है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू लदे 5 ट्रैक्टर के साथ दो दुपहिया वाहन को किया जब्त

गया/शेरघाटी। गया जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने मंगलवार को बालू लदे 5 ट्रैक्टर के साथ दो दुपहिया वाहन को जब्त किया है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक आज चिताप कला गांव के बुढ़ी नदी से बालू लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त की गई है। शेरघाटी पुलिस को सूचना मिली थी कि बुढ़ी नदी से बालू का उठाया की जा रही है।

छापेमारी के दौरान मौके से बालू लदे 5 ट्रैक्टर के साथ दो अदद दुपहिया वाहन को जब्त किया गया है। इस मौके से सभी वाहन चालक भागने में कामयाब रहा। जिसको लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ़तीश शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
शेरघाटी में राजद कार्यकर्तओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 77वॉ जन्मदिन केक काटकर मनाया

गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड में राजद कार्यकर्तओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 77वॉ जन्मदिन धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर मनाया। इस मौके पर मुखिया राजेश यादव, सरपंच हरी यादव, उप प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री, अधिवक्ता अनिल कुमार, वसीम रजा, मो गुला, हैदर जेयाज, हासमी, अवधेश यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।