निःशुल्क विद्युत चालित चॉक प्राप्त करने का सुनहरा अवसर"
बलरामपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा विगत वर्षों की भांति वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियां आदि को बनाकर जीवनोपार्जन करने वाले प्रजापति (कुम्हार) समाज के परम्परागत करीगरों को भविष्य में आधुनिकता से जोडने के उद्देश्य के साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु निःशुल्क विद्युत चालित चॉक उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है, जिसमें प्रजापति (कुम्हार) समाज के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के परम्परागत कारीगर जो स्वरोजगार में रूचि रखते हैं ऐसे शिक्षित बेरोजगार महिला/पुरुष अभ्यर्थियों को उ०प्र० सरकार द्वारा निःशुल्क विद्युत चालित चॉक उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गयी है।
इस योजनान्र्तगत निःशुल्क विद्युत चॉलित चाक प्राप्त करने हेतु प्रजापति (कुम्हार) समाज के इच्छुक व्यक्ति योजना के ई-पोर्टल www.upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ सभी आवश्यक प्रपत्रों (नवीनतम फोटो, आधार, शैक्षिक योग्यता, आय/जाति/निवास प्रमाण-पत्र) के साथ दिनांक 25.06.2024 तक "जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट-रानी धर्मशाला, नौशहरा, जनपद-बलरामपुर" में जमा कर सकते है, जिसका चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु मो0नं0 9580503170, 9839920756 पर संपर्क कर सकते हैं।
Jun 13 2024, 17:55