पूर्व वार्ड पार्षद पुत्र पर जानलेवा हमला मामले में दो अपराधी गिरफ्तार : हत्या मामले में दोनों था जेल में बंद, जेल में हुई थी अनबन
गया। बिहार के गया में सिविल कोर्ट से बाहर निकल कर घर जाने के दौरान बिसार तालाब के पास पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र मोहम्मद प्रवेज पर गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले दो अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी आदित्य उर्फ अनीश, सागर कुमार है। इसके पास से एक मोबाइल, एक जींस और एक चप्पल को बरामद किया गया है।
इसकी खुलासा गया के सीटी एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता कर की है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताई की 7 जून को पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र मोहम्मद प्रवेज पर गोली मारकर जानलेवा हमला हुई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
घटना के बाद सिविल लाइन थाना में कांड दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिविल लाइन थाना के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को घटना स्थल पर भेज कर जांच कराया गया था। घटनास्थल के पास भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी का जांच किया गया तो शामिल अपराधियों की पहचान की गई।
पहचान होते ही उनके ठिकाने पर छापेमारी की गई और मौके से दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए बताया कि चंदौती थाना में दर्ज कांड संख्या 132/23 के हत्याकांड में सोनू कुरैशी और वार्ड पार्षद के पुत्र मोहम्मद प्रवेज जेल दोनों जेल में बंद था। जेल में वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। उसके बाद मोहम्मद प्रवेज जेल से छूटकर बाहर आया गया। इसी विवाद के कारण सोनू कुरेशी एवं इस कांड के मुख्य अभियुक्त ने जेल में रहते हुए मोहम्मद प्रवेज के हत्या का प्लानिंग बनाया था।
इस कांड के मुख्य अभियुक्त के जेल से बाहर आने के बाद ही हम लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों ने यह भी बताया कि वार्ड पार्षद के पुत्र को हत्या करने मक़सद से गोली को चलाया था, लेकिन वह बच गया। गिरफ्तार अपराधी आदित्य उर्फ अनीश, पिता- अशोक प्रसाद, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह का रहने वाला है तो दूसरा सागर कुमार, पिता शत्रुघ्न प्रसाद, कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी रोड बांग्ला स्थान का रहने वाला है। गिरफ्तार दोनों अपराधी से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 13 2024, 19:54