/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz प्रचंड गर्मी को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क : पटना डीएम ने अस्पतालों के हालात का लिया जायजा, दिए क़ई निर्देश Patna City
प्रचंड गर्मी को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क : पटना डीएम ने अस्पतालों के हालात का लिया जायजा, दिए क़ई निर्देश

पटना : पूरा बिहार इनदिनों हिट वेब औऱ लू से परेशान है। बढ़ती गर्मी औऱ चिलचिलाती धूप ने जन जीवन प्रभावित कर दिया है।इसके कारण क़ई लोगो ने तो अपनी जान भी गंवा दी।अब ऐसे में पटना जिला प्रशाशन अब हरकत में आ गया है। 

आज पटना डीएम अशोक शीर्षत कपिल पटनासिटी के मान्यता प्राप्त सदर अस्पताल गुरुगोविंद सिंह अस्पताल पहुँच गए। डीएम ने यहाँ मौजूद व्यवस्थाओ को देखा।पटना डीएम के इस औचक निरीक्षण में अस्पताल में क़ई खामियां पाई गई। जिसको समय रहते पूरे कर लेने की बात अधिकारियों को बोला है।

डीएम ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के बाद कहा कि चूंकि भीषण गर्मी पड़ रही है उसी को देखते हुए हम यहां पहुँचे है। उन्होंने कहा कि हिट वेब के कारण लूज मोशन औऱ चमकी बुखार से बचने के लिए यहां पर क्या व्यवस्थायें है उसे हमने देखा औऱ मुख्यतः इसी व्यवस्था को देखने हम पहुँचे है। हिट बेब के लिए अलग से बार्ड यहां बनाये गए है जिसमे 24*7 दिन यहां डॉक्टरों की व्यवस्थायें यहां पर है। 

मेटरनिटी बार्ड का भी निरीक्षण मिया गया जिसमे अस्पताल में लगे पंखे कम चलते दिखे औऱ अस्पताल में लगे a c में भी गड़बरिया पाई गई जिसमें अस्पताल प्रबंधन को इसे ठीक करने के लिए कह दिया गया है।फिलहाल अस्पताल में ors ,डायरिया के लिए जो दवाईयां होती है बो सब यहां पर मौजूद है।

पटनासिटी: जेठूली गोलीकांड में फिर से गोलीबारी, दोनो पक्षो के तरफ से चले आधा दर्जन गोलियां, थर्राया इलाका

पटनासिटी: इस बक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के जेठूली से आ रही है जहां एक बार फिर से जेठूली गोलीकांड की यादें ताज़ा हो गयी है।एक बार फिर से जेठूली में दोनो पक्षो से जमकर गोलिवारी की ख़बड़े आ रही है जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची हुई है।

मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली की है जहां जेठूली गोलीकांड के दोनो पक्षो के तरफ से जमकर गोलिवारी की ख़बड़े आई है।हलाकि गोलीबारी के बाद से पूरा इलाका सहम गया है।स्थानीय लोगो मे डर व्याप्त हो गया है कि कही फिर से गोलीकांड को दोहराया ना जाये।फिलहाल गोलीबारी की सूचना के बाद से नदी थाना की पुलिस मौके बारदात पर पहुँच गयी है और स्थिति को संभालने में लगी हुई है।नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जेठूली गोलीकांड पुराने विबाद को लेकर एक बार फिर दोनो पक्षो के तरफ से गोलिवारी की ख़बड़े है।करीब आधा दर्जन राउंड गोलिवारी की खबर है।फिलहाल पुलिस अभी मौके बारदात पर मौजूद है।

आपको बताए की पिछले साल जेठूली गोलीकांड में पार्किंग विबाद को लेकर एक के बाद पांच लोगों को गोली मार दी गयी थी जिसमे चार लोगो की मौत हो गयी थी जिसके बाद आरोपी उमेश राय,मुखिया पति बच्चा राय सहित क़ई लोगो को इसमे नामजद किया गया था।फिलहाल बच्चा राय बेल होने के बाद बाहर आ चूका है।

हालांकि इस घटना के बाद पीड़ित पक्षो ने आरोपी पक्षो के घर,कमिटी हॉल, गोदाम सहित क़ई गाड़ियों में आग लगा दी गयी थी।

राजधानी पटना में दिन-दहाड़े हुई औरंगजेब हत्याकांड का सामने आया सीसीटीवी फुटेज, इस मामले को लेकर हत्या की जताई जा रही आशंका

पटना : बिहार की राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड में बीते 6 जून दिन गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े औरंगजेब नामक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला था। आनन-फानन में व्यक्ति को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला जमीनी विवाद का प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

बताया जा रहा है कि पटना के खाजेकला निवासी औरंगजेब उर्फ मुनमुन 45 वर्ष अपने घर के नजदीक से बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने ताबड़तोड़ उन पर कई गोलियां चला दी। गोली लगते ही मुनमुन घटनास्थल पर गिरकर छटपटाना लगे। इस बीच अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।पटना के खाजेकला थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना मौके पर पहुंचे और मुनमुन को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना के बाद पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करने में जुट गई है।

पटनासिटी के गुलजारबाग मंडी में ब्रांडेड कम्पनियों के नकल खाद्य तेल बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करोडो रुपये का नकली तेल बरामद।

पटनासिटी, बिहार में असली नकली का खेल लगातार जारी है।बिहार का ऐसा कोई भी जिला या शहर ना हो जहां नकली का काम ना होता हो।ऐसा ही मामला राजधानी पटना के पटनासिटी से निकल कर आ रही है जहां पर नकली खाद्य सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ हैपटनासिटी नक्कालों की मंडी मानी जाती है।पटनासिटी के मंडी में ब्रांड कम्पनियों के नकली सामान धड़ल्ले से बनाये जाते है।मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग मंडी की है जहाँ एक मकान सह दुकान में ब्रांडेड कम्पनी के नकली सरसों तेल बनाने का काम धरल्ले से की जा रही थी।आज आलमगंज थाने की पुलिस ने जब गुलजारबाग मंडी के शुभम स्टोर में छापेमारी की तब जाकर नकली तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।दुकान मालिक दिलीप प्रसाद अपने तीन तल्ले मकान में ब्रांडेड कम्पनियों के नकली तेल की फैक्ट्री चला रहे थे।

फॉर्च्यून,स्कूटर,इंजन,डीलक्स,तोता जैसे ब्रांडेड कम्पनियों के नकली तेल बनाने का धंधा यहाँ जोड़ो शोर से चल रहा था।मामले में मुंबई औऱ बंगाल से आये अडानी कम्पनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि अडानी कम्पनी के फॉर्च्यून सरसो नकली तेल सहित अन्य ब्रांडेड कम्पनियों के नकली तेल की फैक्ट्री यहां संचालित किया जा रहा था औऱ पूरा मशीन यहां लगाया गया था ।फिलहाल करोड़ो रूपये का माल अभी तक बरामद किया गया है।छापेमारी अभी भी जारी है।

बड़ी खबर : पटना में दिन-दहाड़े 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, इलाके मे सनसनी

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड की है। जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति औरंगजेब उर्फ मुनमुन की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

मृतक को उसके सिर में एक गोली मारी गई है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके मे सनसनी व्याप्त है। 

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है। फिलहाल जो बातें सामने आ रही है उसमें जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है।

पटना की लापता ज्योति का अभी तक नही चला पता, पुलिस अबतक नहीं लगा पाई कोई भी सुराग

पटना : बिहार से आए दिन बच्चो के लापता होने की खबरें सुर्खिया बनती रहती है।लगभग हर थाना क्षेत्रों में बच्चो के गायब होने की सूचना थानों में दर्ज होती रहती है लेकिन पुलिस बच्चो को खोज निकालने में गम्भीरता नही दिखाती है। 

एक ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना से आयी है। जहां समस्तीपुर जिले की रहनेवाली ज्योति पटनासिटी में अपने परिवार के यहां रहकर पढ़ाई किया करती थी। लेकिन पिछले 2 जून से ज्योति घर से निकली बो जो अभी तक घर वापस नही लौटी। परिजन अब अनहोनी की आशंका से परेशान है। 

मामला चौक थाना क्षेत्र के दुंदी बाजार की है। जहां 2 जून की रात करीब 8:30 बजे ज्योति कुमारी उम्र लगभग 14 वर्ष लापता हो गयी। वही परिजनो ने काफी खोजबीन किया लेकिन ज्योति कुमारी का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं ज्योति कुमारी की गुमशुदगी की सूचना स्थानीय चौक थाना को दिया गया जिस मामले की प्राथमिकी 3 जून को दर्ज किया गया।

बताया जाता है कि ज्योति कुमारी बिहार के समस्तीपुर जिला थाना पटोरी के क्षेत्र की रहने वाली है जो पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के दुंदी बाजार इलाके में अपने परिवार के यहां रहकर पढ़ाई किया करती थी ।लेकिन 2 जून की रात अचानक वह 8:30 बजे घर से निकली तो वापस लौटकर नहीं आई।परिजनों ने काफी खोजबीन की और ज्योति कुमारी की मां को इसकी सूचना दी गई। 

वही लापता ज्योति कुमारी की मां ने चौक थाना में पहुंचकर अपनी बेटी ज्योति के लापता होने की सूचना दर्ज कराई।लेकिन इस मामले में पुलिस ज्योति को अभी तक खोज पाने में असमर्थ है जिससे परिजन काफी परेशान है।

चुनाव खत्म गोलीबारी शुरू, पटनासिटी के एनएमसीएच के पास दो युवकों को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

पटनासिटी: लोकसभा चुनाव जैसे ही खत्म हुआ वैसे ही गोलीबारी शुरू हो गयी है।पटनासिटी के एनएमसीएच के पास दो युवकों को अपराधियो ने गोली मार दी है जिन्हें इलाज हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोलीबारी का यह मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएच के पास का है जब अपराधियो ने दो युवकों को गोली मार दी ।एक युवक को उसके पैर में बैक टू बैक चार गोली मारी बही दूसरे युवक को भी उसके शरीर मे गोली मारी गयी है।हलाकि दोनो युवको को गोली मारकर अपराधी दिन के उजाले में बड़े ही आराम से पिस्टल लहराते भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही मौके बारदात पर पुलिस पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है।सिटी ए एसपी सरथ एस आर ने बताया कि दो युवकों को गोली मारी गयी है जिसमे एक का इलाज़ nmch में जब्कि दूसरे का इलाज़ निजी अस्पताल में चल रहा है।

जिन दो युवकों की गोली मारी गयी है उनकी पहचान चौक के रहनेबाले लल्लू औऱ सोनू के रूप में हुई है।गोली लगे एक युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है।मौके बारदात से साथ खोखे औऱ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।

गर्मी में एयर कंडीसन नही सह रहा तापमान, एसी में लगी आग पूरे घर को लिया चपेट मे

पटना –मई-जून में सूरज आग उगल रहा है।लू के थपेड़ों ने क़ई लोगो को मौत की नींद सुला दिया है। बेतहासा गर्मी के कारण गाड़ियों में भी आग लग जा रही है।नया मामला पटनासिटी से आया है जहां अत्यधिक गर्मी के कारण एसी में आग लगी गयी।

अगमकुआं थाना क्षेत्र के कांटी फैक्ट्री रोड में अचानक एसी में आग लग गयी। जिसकी वजह से पूरे घर मे आग फैल गई। स्थानीय लोगो के द्वारा घर मे मौजूद वृद्ध महिला को घर से बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसकी जान बच पाई।

वृद्ध महिला घर मे अकेले रहती है। उसके दो बेटे विदेश में रहते है। आगलगी क़ई सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गयी। तीन यूनिट गाड़ियों ने आकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। जिसके बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। आगलगी में कितना नुकसान हुआ स्पस्ट नही है।

ग्रामीणों ने मतदान से दो दिन पहले किया वोट बहिष्कार, 4 KM दूर मतदान केंद्र बनाए जाने से हैं नाराजगी

पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा में दो दिन पहले सुपनचक गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग चार किलोमीटर दूर बनाए गए मतदान केंद्र की वजह से नाराज हैं।

जानकारी के मुताबिक, जिले के फतुहा प्रखंड के सुपनचक गांव के ग्रामीण गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाए जाने को लेकर काफी नाराज दिखे। इसे लेकर उन्होंने नारेबाजी भी की। उनका कहना है कि पंचायत चुनाव में प्राथमिक विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था और परसों यानी 01 जून को लोकसभा की वोटिंग होनी है। जैसे ही हमें पता चला कि यहां गांव में मतदान केंद्र न बनाकर चार किलोमीटर दूर रसलपुर गांव में बनाया गया है। इसे लेकर गांव वाले स्कूल के पास पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि यहां मतदान केंद्र नहीं तो वोट नहीं। उनका कहना है कि इतनी दूर जाकर वोटिंग करने में खासकर महिलाओं को परेशानी होगी। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जब पंचायत चुनाव के लिए स्कूल में वोटिंग कराई जा सकती है तो लोकसभा चुनाव में चार किलोमीटर दूर मतदान केंद्र ले जाने की क्या जरूरत पड़ गई। उन्होंने सीधा-सीधा जिला प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया।

गौरतलब है कि जहां एक तरफ वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक कर रही है। साथ ही जरूरी सुविधा मुहैया कराने की बात कह रही है। ताकि मतदान प्रतिशत में ज्यादा से ज्यादा बढ़ोतरी कराई जा सके। लेकिन इसी दरम्यान ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन पर भी तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं।

पटनासिटी के दिदारगंज में कल तेजस्वी करेंगे जनसभा को सम्बोधित, अंशुल अभिजीत के पक्ष में बनाएंगे माहौल
पटना -  देश में हो रहे लोकसभा चुनाव का सातवां यानी अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होने बाला है। कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इस अंतिम दिन को कोई भी राजनीतिक पार्टी छोड़ना नही चाहता इसलिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की जा रही है।अब ऐसे में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव कल चुनाव प्रचार के लिए पटनासिटी दिदारगंज  के सोनावा के खानपुर  में आ रहे है। मामले की जानकारी देते हुए राजद  किसान प्रकोष्ठ के नेता अवधेश यादव ने बताया कि कल दोपहर 2 बजे तेजस्वी जी का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है,तेजस्वी यादव सीधा हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे। इस दौरान पटना साहिव उम्मीदवार अंशुल अभिजीत एवम फतुहा विधायक रामानंद यादव भी मौजूद रहेंगे।

वही राजद के प्रदेश  महासचिव ने बताया कि पार्टी के सभी नेता कल तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार क़ई रणनीति बनाने में लगे हुए है ।इसके लिए एक मंच बनाया जा रहा है जिसपर तेजस्वी यादव सभा को सम्बोधन करेंगे।

इस मौके पर  रविन्द्र प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद यादव,राम बाबू यादव,ललेश,प्रसाद,राम सुभाष सिंह,शम्भू दयाल सिंह,राजेश यादव,संजीव कुमार,अजित कुमार और धर्मेंद्र राय मौजूद रहे।