जेठ के बड़े तीसरे मंगलवार को श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारे का आनंद लिया
बलरामपुर ।जेठ के तीसरे बड़े मंगलवार को तमाम जगह भंडारे का आयोजन किया गया इतनी गर्मी के बावजूद भी श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर भंडारे का आनंद लिया कहीं भंडारे में पूरी सब्जी खीर तो कहीं छोले चावल कही हलुआ लड्डू ठंडा पानी आइसक्रीम आदि का जहां बच्चों ने जमकर आनंद लिया वहीं श्रद्धालुओं ने भी जगह-जगह पर जाकर हनुमत दर्शन के बाद झक्कर भोजन किया इस अवसर पर हनुमानगढ़ वीर विनय चौराहा तुलसीपुर हनुमत स्तंभ देवीपाटन उतरौला के हनुमान मंदिर सहित तमाम मंदिरों में लोग सुबह-सुबह 6 से 8:30 तक भारी भीड़ देखने को मिली।
पूजा अर्चन के बाद लोग भंडारे में शामिल होने लगे वही वही देहात क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के बगल रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट यदुनंदन मिश्रा ( ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संरक्षक बलरामपुर) ने अखिल भारतीय चाणक्य परिषद व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शाखा बलरामपुर के बैनर तले सुंदरकांड वृहद भंडारे का आयोजन भी किया जिस्म भी सैकड़ो लोग शामिल हुए
Jun 11 2024, 17:56