कल महाबोधि सांस्कृतिक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी ने किया प्रेस वार्ता
गया। गया शहर के सर्किट हाउस में रविवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहां कि कल 10 जून 2024 को बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक सभागार में सहकारिता विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यशाला में मगध प्रमंडल के गया, जहानाबाद, अरवल एवं औरंगाबाद जिले के पैक्स अध्यक्षों, प्रबंधकों एवं विभाग के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार करेंगे। एक दिवसीय कार्यशाला में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के हित में योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
सहकारिता विभाग द्वारा पैक्स में आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए गोदाम एवं राइस मिल के निर्माण, किसानों को उचित फसल का मूल्य प्रदान करने, फसल क्षतिपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री न फसल सहायता योजना एवं तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।
स्टेट को-आपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज सिंह ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से, किसानों को बेहतर तकनीकी से खेती करने के तरीके पैक्स को बताए जाएंगे। प्रेस वार्ता में स्टेट को-आपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज सिंह, संयुक्त निबंधक अंकेक्षक कामेश्वर ठाकुर, संयुक्त निबंधक मगध प्रमंडल प्रभात कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 10 2024, 08:14