शेरघाटी में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लाखों रूपये की ठगी कर हुआ फरार, ठगी के शिकार हुए दर्जनों पुरूष-महिलाए थाना पहुंच कर शिकायत की
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में संचालित ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस नामक चिटफंड बैंक ने सैकडों लोगों से लाखो रूपयें की ठगी कर फरार होने का मामला सामने आया है। शनिवार को जिसको लेकर ठगी के शिकार दर्जनों पुरूष-महिलाए शेरघाटी थाना पहुंच कर लिखित शिकायत की है।
ठगी के शिकार अधिकांश गया एवं पड़ोस के जिले औरंगाबाद के वासी है। रामप्रवेश मांझी, सुपाई बनकट, इन्द्रदेव मांझी, सुपाई आमस गया के अलावा सबिता देवी, पति बुधन रिकियासन, साहेब विगहा, कबिता देवी साहेव बिगहा, सरस्वती देवी साहेव बिगहा प्रखंड देव जिला ओरगांवाद इत्यादी ने बताया कि ईएसएएफ स्मॉल बैंक शाखा गोपालपुर शेरघाटी के कर्मियों ने सम्पर्क कर हमसबों को एक लाख रुपए फाइनेंस करने का भरोसा दिया था।
जिसको लेकर प्रत्येक लाभार्थियों को पहले बतौर सिक्युरिटी मनी के तौर 2880/-रू0 बैंक में जमा कराया। जिसके झांसा में आकर पैसा जमा किये और फाइनेंस करने को लेकर आज गोपालपुर स्थित शाखा में आज बुलाया गया था। जब बैंक द्वारा तय समय पर बैंक गोपालपुर शाखा पहुंचे तो बैंक शाखा पर लगा डिस्प्ले पोस्टर गायब था। और बैंक बंद मिला।
काफी खोजबीन के तदोपरान्त बैंक के डिस्प्ले पोस्टर आस-पास की दुकान से बरामद हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैंक राजेश यादव नामक शख्स के मकान में संचालित होती थी और सचिन कुमार यादव शख्स के कहने पर बैंक में पैसा जमा की थी, जो फरार चल रहा है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Jun 09 2024, 18:37