व्यवसायी से 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 5 मोबाइल व 8 सिम कार्ड बरामद
गया/गुरुआ। जिले के गुरूआ प्रखंड थाना क्षेत्र के भरौंधा बाजार के एक व्यवसायी से रंगदारी टैक्स में बीस लाख रूपए की मांग करने वाले बदमाश को गुरुआ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल व आठ सिम कार्ड बरामद किया है। ज्ञात हो कि गत 25 मई को गुरुआ के भरौंधा बाजार के एक व्यवसायी सुनील साव से मोबाइल पर फोन कर एक बदमाश ने रंगदारी टैक्स में बीस लाख रुपये की मांग की थी।
पैसा नही देने पर बदमाश ने व्यवसायी की हत्या कर देने की धमकी भी दिया था। इस मामले में डरे-सहमे व्यवसायी ने गुरुआ थाना में एफआईआर कराई थी। एफआईआर होने के बाद गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम बदमाश को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी करने में जुटे थे। लेकिन बदमाश लगातार पुलिस को धोखा देकर फरार होने में सफल हो जा रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर गुरुआ थाना की पुलिस टीम ने गया के डेल्हा में बीते दिन छापेमारी की। छापेमारी में बीस लाख रूपए की मांग करने वाला गुरुआ प्रखंड क्षेत्र नगवा पंचायत के चंदोखरा गांव निवासी पिता रामेश्वर प्रसाद के पुत्र विकास कुमार को धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से पांच मोबाइल व आठ सिम कार्ड बरामद हुई है।
गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है। व्यवसायियों ने किया शाम के वक्त गश्ती कराने की मांग भरौंधा बाजार के व्यवसायियों ने गुरुआ थानाध्यक्ष से शाम के वक्त भरौंधा बाजार व इसके आसपास के क्षेत्रों में गश्ती कराने की मांग की है। व्यवसायियों ने कहा कि भरौंधा बाजार में शाम के समय गश्ती जरूरी है।
Jun 08 2024, 22:31