/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz शेरघाटी में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लाखों रूपये की ठगी कर हुआ फरार, ठगी के शिकार हुए दर्जनों पुरूष-महिलाए थाना पहुंच कर शिकायत की Gaya City News
शेरघाटी में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लाखों रूपये की ठगी कर हुआ फरार, ठगी के शिकार हुए दर्जनों पुरूष-महिलाए थाना पहुंच कर शिकायत की

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में संचालित ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस नामक चिटफंड बैंक ने सैकडों लोगों से लाखो रूपयें की ठगी कर फरार होने का मामला सामने आया है। शनिवार को जिसको लेकर ठगी के शिकार दर्जनों पुरूष-महिलाए शेरघाटी थाना पहुंच कर लिखित शिकायत की है।

ठगी के शिकार अधिकांश गया एवं पड़ोस के जिले औरंगाबाद के वासी है। रामप्रवेश मांझी, सुपाई बनकट, इन्द्रदेव मांझी, सुपाई आमस गया के अलावा सबिता देवी, पति बुधन रिकियासन, साहेब विगहा, कबिता देवी साहेव बिगहा, सरस्वती देवी साहेव बिगहा प्रखंड देव जिला ओरगांवाद इत्यादी ने बताया कि ईएसएएफ स्मॉल बैंक शाखा गोपालपुर शेरघाटी के कर्मियों ने सम्पर्क कर हमसबों को एक लाख रुपए फाइनेंस करने का भरोसा दिया था।

जिसको लेकर प्रत्येक लाभार्थियों को पहले बतौर सिक्युरिटी मनी के तौर 2880/-रू0 बैंक में जमा कराया। जिसके झांसा में आकर पैसा जमा किये और फाइनेंस करने को लेकर आज गोपालपुर स्थित शाखा में आज बुलाया गया था। जब बैंक द्वारा तय समय पर बैंक गोपालपुर शाखा पहुंचे तो बैंक शाखा पर लगा डिस्प्ले पोस्टर गायब था। और बैंक बंद मिला। 

काफी खोजबीन के तदोपरान्त बैंक के डिस्प्ले पोस्टर आस-पास की दुकान से बरामद हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैंक राजेश यादव नामक शख्स के मकान में संचालित होती थी और सचिन कुमार यादव शख्स के कहने पर बैंक में पैसा जमा की थी, जो फरार चल रहा है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

व्यवसायी से 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 5 मोबाइल व 8 सिम कार्ड बरामद

गया/गुरुआ। जिले के गुरूआ प्रखंड थाना क्षेत्र के भरौंधा बाजार के एक व्यवसायी से रंगदारी टैक्स में बीस लाख रूपए की मांग करने वाले बदमाश को गुरुआ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल व आठ सिम कार्ड बरामद किया है। ज्ञात हो कि गत 25 मई को गुरुआ के भरौंधा बाजार के एक व्यवसायी सुनील साव से मोबाइल पर फोन कर एक बदमाश ने रंगदारी टैक्स में बीस लाख रुपये की मांग की थी। 

पैसा नही देने पर बदमाश ने व्यवसायी की हत्या कर देने की धमकी भी दिया था। इस मामले में डरे-सहमे व्यवसायी ने गुरुआ थाना में एफआईआर कराई थी। एफआईआर होने के बाद गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम बदमाश को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी करने में जुटे थे। लेकिन बदमाश लगातार पुलिस को धोखा देकर फरार होने में सफल हो जा रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर गुरुआ थाना की पुलिस टीम ने गया के डेल्हा में बीते दिन छापेमारी की। छापेमारी में बीस लाख रूपए की मांग करने वाला गुरुआ प्रखंड क्षेत्र नगवा पंचायत के चंदोखरा गांव निवासी पिता रामेश्वर प्रसाद के पुत्र विकास कुमार को धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से पांच मोबाइल व आठ सिम कार्ड बरामद हुई है। 

गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है। व्यवसायियों ने किया शाम के वक्त गश्ती कराने की मांग भरौंधा बाजार के व्यवसायियों ने गुरुआ थानाध्यक्ष से शाम के वक्त भरौंधा बाजार व इसके आसपास के क्षेत्रों में गश्ती कराने की मांग की है। व्यवसायियों ने कहा कि भरौंधा बाजार में शाम के समय गश्ती जरूरी है।

बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने रेल पुलिस को दिया धन्यवाद

गया। चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में गया रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ताओ॔ ने गया रेल पुलिस से मुलाकात कर धन्यवाद दिया है। 

संस्था के संस्थापक सह सचिव गणेश सिंह ने कहा कि हमारी संस्था लगातार बच्ची की कुशलता को लेकर उनके माता-पिता एवं डॉक्टरों और रेल पुलिस से लगातार मिलकर कर अभिलंब गिरफ्तारी को लेकर दबाब बनाये हुई थी। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने से उनके परिजनों को इंसाफ मिली है। 

 गया रेल पुलिस के थाना प्रभारी राजेश सिंह की कार्यशैली काफी अच्छा है। इसी संदर्भ में संस्था के कार्यकर्ताओ ने गया रेल पुलिस का धन्यवाद दिया है।

इस मौके पर गुंजा कुमारी, विक्की कुमार, सोनू कुमार, ममता कुमारी, लक्ष्मण कुमार, नीरज दास, स्वाति कुमारी, धीरज बरनवाल, आशुतोष कुमार, अभिषेक मिश्रा, रश्मि पांडे, पंकज बरनवाल, शंभू प्रसाद एवं अन्य गण्यमान्य लोग शामिल रहे।

गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चला वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया ₹2,70,500 का जुर्माना

गया : बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से कुल ₹2,70,500 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

सांसद पप्पू यादव को जीत होने पर गया के समाजिक कार्यकर्ता राजीव कन्हैया ने पटना पहुंचकर विष्णु पद चिन्ह भेंट कर दी जीत की बधाई

गया। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद पप्पू यादव को जीत होने पर गया के समाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार कन्हैया ने पटना पहुंचकर मगध की ओर से विष्णु पद चिन्ह भेंट कर जीत की बधाई दिया है। राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि यह पप्पू यादव का जीत नहीं है बल्कि पूर्णिया की जनता का जीत है।

आज पटना में बिहार के जन जन के नेता पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को गया मगध की ओर से य पद चिन्ह भेंट कर जीत की बधाई दी गई और जिस तरह से उन्होंने बिहार की सेवा की है निश्चित रूप से आने वाले समय में ऐसे जन नेता बिहार की सेवा करेंगे, तो निश्चित रूप से गरीबों और नौजवानों का भला होगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया ओटीए में पासिंग आउट परेड में 118 जेंटलमैन कैडेट्स बने सैन्य अफसर, उपसेना प्रमुख ने ली परेड की सलामी

गया : बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 25वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुआ। पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने ली। गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में कङी ट्रेनिंग के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स आज से सैन्य अफसर बने

पासिंग आउट परेड में 118 जेंटलमैन ककैडेट हुए शामिल 

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड हुआ। इसमें 118 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए। कुल 120 जैंटलमैन कैडेट को इसमें शामिल होना था। किंतु दो कैडेट्स किसी कारणवश से शामिल नहीं हुए। इस तरह शनिवार को हुए गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स देश के सैन्य अफसर बने। देश के अलग-अलग हिस्सों में वे सेना के अधिकारी के रूप में योगदान देंगे।

उपसेना प्रमुख ने ली परेड की सलामी 

वही, शनिवार की सुबह से शुरू हुए पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख ने ली। उप सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने परेड की सलामी ली और सफल जेंटलमैन कैडेट्स को ऑफिसर बनने पर बधाई दी। सैन्य ऑफिसर बनने वालों में देश के तकरीबन दरंजन भर राज्यों के जेंटलमैन कैडेट शामिल हुए। इसमें यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों के जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं।

गया ओटीए से 2 हजार के करीब बन चुके हैं सेना के अधिकारी

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में इस बार 25वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुई। इस बार 118 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं और सैन्य अधिकारी बने हैं। गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से अब तक करीब 2000 सैन्य अधिकारी बन चुके हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में योगदान दिए हैं। गौरतलब हो, कि 18 जुलाई 2011 को गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी। इस बार 2024 में 25वीं पासिंग आउट परेड आयोजित हुई, जिसमें देश के उप सेना प्रमुख मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और परेड की सलामी ली।

गया से मनीष कुमार

गया कोर्ट से घर लौट रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली, गोली लगने से घायल हुआ शख्स, मेडिकल अस्पताल में भर्ती

गया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिसार तालाब के निकट कोर्ट से घर को लौट रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी। उसे दो गोली लगी है। गोली लगने से घायल हुए शख्स को मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल एक गोली डॉक्टरों ने निकाल दी है जबकि दूसरी फंसी हुई है। घायल की पहचान परवेज के रूप में हुई है। वह शाहमीर तकया का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि जिसे गोली लगी है। उसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी सिटी प्रेरणा कुमार ने बताया कि एसएसपी ने एसआईटी गठित कर दी है। पुलिस की टीम अपराधियों की शिनाख्त में जुटी है।

वहीं अस्पताल में परवेज के मुहल्ले के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुँच चुके हैं। मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती परवेज के भाई मुजाहिद मासूम ने बताया कि उसका छोटा भाई की कोर्ट में तारीख थी। वह कोर्ट में हाजरी देकर स्कूटी से घर को लौट रहा था। रास्ते में बिसार तालाब के पास अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। परवेज को दो गोली लगी है। एक बांह में दूसरी पजडे के पास लगी है। बांह वाली गोली निकाल दी गई है जबकि दूसरी गोली फंसी पड़ी है। अपराधी कौन थे। इस सवाल के जवाब में कहा कि वे नहीं जानते हैं। गोली मारने वाले अज्ञात थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर सिविल लाइंस की पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना स्थल की पड़ताल पुलिस की ओर से की गई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में कार की छत पर 4 बच्चों को बैठा कर सड़क पर घूमाने का वीडियो वायरल, पीछे से कार सवार ने बना लिया वीडियो, पुलिस ने काटा चालान

गया। बिहार के गया में कार के छत पर बच्चों को बैठा कर सड़क पर घूमाने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कार की छत पर बच्चे एक दो नहीं, बल्कि 4 बच्चे दिख रहे हैं। दरअसल यह वायरल वीडियो गया-बोधगया रोड का है। पीछे से कार सवार ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक वेन्यू कार के छत पर एक दो नहीं बल्कि 4 बच्चें को बैठा कर सड़क पर घुमाया जा रहा है। बच्चे भी कार के छत पर बैठकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और मुस्कुरा रहे है। थोड़ी सी चुक लोग अपनी जान के साथ बच्चे को भी खतरे में डाल रहे हैं।

इस तरह लापरवाही से कई लोगों की जान जा सकती है। वीडियो जब पुलिस तक पहुंची तो बोघगया ट्रैफिक एसएचओ ने कार के छत पर नियम को तोड़ने और लापरवाही मानते हुए कार पर ₹5000 का चालान काटा है। दरअसल यह वेन्यू कार राज कुमार सिंह, पिता- किशोरी सिंह का है। लिहाजा अब देखना होगा कि गया पुलिस सिर्फ चालान ही काट कर छोड़ देती है या फिर और कोई कार चालक पर कार्रवाई करती है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

 

नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में निगम द्वारा कराएं जा रहे नाला-नालियों के सफाई की समीक्षा की

गया। गया नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में निगम द्वारा कराएं जा रहे नाला-नालियों के सफाई की समीक्षा बैठक की। 

इस समीक्षा बैठक में नोडल पदाधिकारी सफाई, सभी सहायक लोक स्वक्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई जोनल प्रभारी एवं अन्य उपस्थित रहे। नाला/नाली की सफाई की समीक्षा बैठक के क्रम में बताया गया की अधिकतर वार्ड में नाला-नालियों की सफाई लगभग 90 प्रतिशत हो गई है एवं युद्धस्तर पर चल रही है।

बताया गया की सभी बड़े नालों की सफाई करा ली गई है। मशीन से भी दो शिफ्ट में सफाई कराई जा रही है। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हिट वेव में ज्यादा पड़ रहे गर्मी के कारण सफाई मजदूरों के थोड़ा कम आने के कारण कुछ नाला/नाली की सफाई में थोड़ी देरी हुई है, वैसे अब सफाई कार्य तेजी से चल रही है और तीन चार दिनों में सफाई पूरी हो जाने की संभावना है। निर्देश दिया जाता है कि पांच दिनों के अंदर नाला/नाली की सफाई पूरी कर लें। बैठक में निर्देश दिया गया की वार्ड पार्षदों द्वारा वार्ड की नालियों की जो नई सूची दी थी, वैसे नालियों की सफाई वार्ड के सफाई कर्मियों से कराने का बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया था। नोडल पदाधिकारी सफाई एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया की नई सूची में जो महत्वपूर्ण नालियां है उसे अतिरिक्त मजदूर देकर शीघ्र सफाई सुनिश्चित कराएं। वार्ड के सफाई जमादार एवं सफाई जोनल प्रभारी को भी निर्देश दिया गया की चार से पांच दिनों के अंदर नालियों की सफाई पूर्ण करा लें, अन्यथा कार्यवाई की जाएगी।

वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 52 द्वारा वार्ड संख्या 52 में चल रहे नाला सफाई के संवेदक के कार्य पर शिकायत की गई थी, जिसके आलोक में संवेदक को नोटिस करने का निर्देश दिया गया एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को स्थल जांच करने का निर्देश दिया गया। सभी कनीय अभियंता को पुनःनिर्देश दिया गया कि सफाई में नाली स्लैब टूट गया हो, पहले लाल कपड़ा से मार्किंग कराते हुए अविलंब स्लैब मरम्मती कराएं। सभी सफाई पर्यवेक्षक को पुनः सख्त निर्देश दिया गया कि नाली सिल्ट का उठाव गैंग प्रभारी, वाहन प्रभारी से गाड़ी लेकर करना सुनिश्चित करेंगे। मानपुर क्षेत्र में नाला सिल्ट समय से नही उठाए जाने की शिकायत आ रही है, अतः जोनल सफाई प्रभारी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को सिल्ट समय से उठवा लेने का निर्देश दिया गया।

हत्या के प्रयास के आरोपी पिता पुत्र समेत एक बाइक चोर को पुलिस ने दबोचा

गया : शहर के रामपुर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग मामले में 3 अपराधियो को पकड़ा है। बाइक चोरी के मामले में 1 और मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के प्रयास के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में बाप बेटे हैं। पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

रामपुर थाना के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि थाने की पुलिस एसबीआई चौराहा के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच क्षेत्र में बाइक चोरी होने की सूचना मिली। इस पर वाहन चेकिंग में लगी टीम के सदस्य थोड़े और सजग हो कर वाहन चेकिंग करने लगे। चेकिंग कर रहे पुलिस जवानों को थोड़ी दूर में एक बाइक सवार बाइक को मोड़ कर भागने की कोशिश में नजर आया।

इस पर पुलिस के जवानों ने उसका पीछा किया और उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक मनीष को कागज दिखाने की बात कही गई तो वह कागज नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि थोड़ी देर पहले ही उसने बाइक चुराई है। इस पर पुलिस उसके किराये के कमरे पर पहुंची और वहां से दो लैपटॉप, एक कीपैड मोबाइल और 12500 रुपए बरामद किए।

इसके अलावा रामपुर पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास के दो आरोपी अनिल यादव और उसके बेटे सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए सभी आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुट गया है।

गया से मनीष कुमार