गया ओटीए में पासिंग आउट परेड में 118 जेंटलमैन कैडेट्स बने सैन्य अफसर, उपसेना प्रमुख ने ली परेड की सलामी
गया : बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 25वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुआ। पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने ली। गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में कङी ट्रेनिंग के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स आज से सैन्य अफसर बने
पासिंग आउट परेड में 118 जेंटलमैन ककैडेट हुए शामिल
गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड हुआ। इसमें 118 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए। कुल 120 जैंटलमैन कैडेट को इसमें शामिल होना था। किंतु दो कैडेट्स किसी कारणवश से शामिल नहीं हुए। इस तरह शनिवार को हुए गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स देश के सैन्य अफसर बने। देश के अलग-अलग हिस्सों में वे सेना के अधिकारी के रूप में योगदान देंगे।
उपसेना प्रमुख ने ली परेड की सलामी
वही, शनिवार की सुबह से शुरू हुए पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख ने ली। उप सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने परेड की सलामी ली और सफल जेंटलमैन कैडेट्स को ऑफिसर बनने पर बधाई दी। सैन्य ऑफिसर बनने वालों में देश के तकरीबन दरंजन भर राज्यों के जेंटलमैन कैडेट शामिल हुए। इसमें यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों के जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं।
गया ओटीए से 2 हजार के करीब बन चुके हैं सेना के अधिकारी
गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में इस बार 25वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुई। इस बार 118 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं और सैन्य अधिकारी बने हैं। गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से अब तक करीब 2000 सैन्य अधिकारी बन चुके हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में योगदान दिए हैं। गौरतलब हो, कि 18 जुलाई 2011 को गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी। इस बार 2024 में 25वीं पासिंग आउट परेड आयोजित हुई, जिसमें देश के उप सेना प्रमुख मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और परेड की सलामी ली।
गया से मनीष कुमार
Jun 08 2024, 17:24