/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz योगी आदित्यनाथ के 53 में जन्मोत्सव पर पूरे उत्तर प्रदेश में 5 जून से 11 जून तक विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के आवाहन पर Balrampur
योगी आदित्यनाथ के 53 में जन्मोत्सव पर पूरे उत्तर प्रदेश में 5 जून से 11 जून तक विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के आवाहन पर

बलरामपुर । इसी क्रम में बलरामपुर जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 7 जून को शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के गौशाला में गौ सेवा की गई जिसमें शक्तिपीठ देवी पाटन पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ चौधरी विजय सिंह धर्माचार्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज नगर तुलसीपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह नंदलाल जायसवाल राधेश्याम चौरसिया उर्फ पप्पू चौरसिया बृजेंद्र सिंह सेवादार अरुण गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

ज्ञातव हो कि योगी जी के 53 वे जन्मोत्सव पर 5 जून से 11 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों में दीपोत्सव केसरिया तिलक आरती गऊ सेवा वृक्षारोपण साधु संतों का सम्मान गरीब दीन दुखियों की मदद सहभोज 10 जून को बृहद रक्तदान संयुक्त अस्पताल बलरामपुर सुबह 10:00 बजे से 11 जून को हनुमान चालीसा कार्यक्रम किया जाएगा तुलसीपुर नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह ने सभी सदस्यों पदाधिकारी व आमजन से कार्यक्रम में बढ़-चढ कर हिस्सा लेने का आवाहन किया है।

पान मसाला व तम्बाकू की एक ही परिसर/दुकान से बिक्री नहीं किए जाने संबंधी अधिसूचना को रदद किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

बलरामपुर । तुलसीपुर - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पान मसाला व तम्बाकू की एक ही परिसर/दुकान से बिक्री नहीं किए जाने संबंधी अधिसूचना को रदद किए जाने की मांग को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र तहसीलदार प्रथमेश कुमार को सौंपा।

महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि विगत दिनों आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन द्वारा जारी आदेश में समस्त जिलाधिकारियों को इस मामले में कार्यवाही किए जाने को कहा गया है।केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आज सभी नगर,कस्बा,ज़िला मण्डल व महानगर इकाइयों द्वारा मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया है।

पत्र में मांग की गई है कि प्रत्येक गांव,गली,कस्बों,नुक्कड व चौराहों पर पान मसाला की दुकाने है जिससे गरीबों का जीविका चलती है ऐसे में इस प्रकार के आदेश का पालन करना उन गरीब व छोटे व्यापारियों के लिए कतई संभव ही नहीं है।इस प्रकार के कानून से अधिकारियों द्वारा उनको परेशान किया जाएगा तथा भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा इसलिए इस तरह के आदेश को निरस्त किए जाने की मांग की गई है।अध्यक्ष राम जी आर्य,प्रभारी श्याम बिहारी अग्रहरि,युवा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,ओम प्रकाश चौरसिया,स्वामी नाथ सोनी आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी कराए ऑनलाइन आवेदन

बलरामपुर ।जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मांगलिक तिथियों पर किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये इच्छुक व्यक्ति आवश्यक प्रपत्रों यथा कन्या-वर का उम्र प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड) जिसमें विवाह तिथि को कन्या की उम्र 18 वर्ष व वर की उम्र 21 वर्ष से कम न हो, आय प्रमाण-पत्र, (तहसील द्वारा निर्गत 02 लाख तक मान्य), जाति प्रमाण-पत्र (तहसील द्वारा निर्गत केवल पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु), कन्या का बैंक पासबुक की प्रति, कन्या-वर का नवीनतम् पासपोर्ट साइज फोटो आदि सहित विभागीय वेबसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर किसी भी जनसुविधा / लोकवाणी केन्द्र से सम्पर्क स्थापित कर आनलाइन आवेदन कराकर योजना का लाभ उठाये। सामूहिक विवाह कार्यक्रम जुलाई, 2024 के मांगलिक तिथियों पर प्रस्तावित है।

युवक/युवतियां ट्रिपल सी प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन करें आवेदन

बलरामपुर ।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिये संचालित ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष-2024-25 हेतु आनलाईन संचालित है।

भारत सरकार की अधिकृत संस्था NEILIT से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में आवेदन किया जा सकता है। संस्थाओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 08 जून 2024 से 21 जून 2024 तक होगी।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक के माध्य से निर्धारित प्रारुप पर संस्था द्वारा आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। एवं पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में ऐसे बेरोजगार युवक/युवतियों जो कक्षा-12 पास हों आवेदन आनलाईन दिनाँक 11 जुलाई 2024 से 05 अगस्त 2024 तक आवेदन कर उसकी प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कक्ष सं0-220 मे जमा कर सकते हैं।

आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाईन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर प्रतिहस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से संबन्धित विवरण सहित निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, 10वां तल इन्दिरा भवन, लखनऊ-226001 के कार्यालय में दिनाँक 21 जून 2024 की सांय 05.00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी में उपलब्ध करायी जायेगी। संस्था द्वारा आनलाईन आवेदन में भरी गई सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।

डीएम करेंगे प्रातः 10 से 12 बजे एक जनता दर्शन , जनता की शिकायतों का होगा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 सकुशल संपन्न कराने के बाद डीएम अरविंद सिंह शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं जनमानस की शिकायतों / समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण के मोड में आ गए हैं।

डीएम द्वारा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनता दर्शन में जनमानस की शिकायतों / समस्याओं को सुना जाएगा । उन्होंने सभी जिलास्तरीय / तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता दर्शन के दौरान जनमानस की शिकायतों / समस्याओं को सुनते हुए उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।

डीएम श्रीसिंह ने कहा की सभी विभागों के अधिकारी शासन की योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं , योजनाओं को पत्रों तक पहुंचाए , योजनाओं में दिए गए लक्ष्यों को पूरा करें। अधिकारी फील्ड में जाकर योजनाओं की हकीकत एवं प्रगति को जाने एवं अपने स्तर से समीक्षा करें। उन्होंने कहा की योजनाओं की प्रगति की उनके द्वारा नियमित समीक्षा की जाएगी। अधिकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करे , इसमें कोई भी ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं होगा।

चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने नगरवासियों हेतु चार बाडी चिलर उपलब्ध कराया

बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने चार बाडी चिलर नगरवासियों के सुविधा हेतु उपलब्ध कराया।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि ईश्वर ना करें किसी को आवश्यकता पडें फिर जीवन मरण सत्य है जो आया है उसे जाना है इस लिए आवश्यकता को देखते हुए चारों बाडी चिलर पानी टंकी में रहेगा आवश्यकता अनुसार लोगों को निशुल्क नगरपालिका कर्मी अनश के मोबाइल नं. 9919561096 पर काल करने पर उपलब्ध कराया जायेगा एंव नगर पालिका का वाहन भेजने लाने की भी व्यवस्था करेगा।

इसके पूर्व भी डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने निजी आय से तीन बाडी चिलर बलरामपुर, तुलसीपुर,उतरौला गुरूद्वारा को भेंट कर चुके हैं।

किसकी होती है ताजपोसी और कौन बैठता है विपक्ष में मतदाता ने सुना दिया अपना फैसला

जय सिंह , बलरामपुर। देश के मतदाताओं ने अपना फैसला अपना जनादेश सुना दिया है अब देखना है की जोड़ तोड़ की राजनीति मे होता क्या है ऊंट किस करवट बैठता है इसका फैसला भी बैठक के बाद होना निश्चित है जबकि खबर है प्रधानमंत्री मोदी शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं ।

वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ कई पार्टियों कई नेता अपने-अपने फिराक में है कौन सा गठबंधन किसको ताजपोसी करता है देशवासियों की निगाह की बैठक पर लगी है शाम को बैठक के बाद क्या नाम निकाल कर आता है अपने अपने चैनल के अनुसार बता रहे विद्वानों का कहना है कि माननीय मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गठबंधन के नेता भी तमाम गठ जोड़ में लगे दिखाई दे रहे हैं ।

कुछ चैनलों अपने तरफ से प्रधानमंत्री उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री से लेकर स्पीकर और तमाम पदों की घोषणा अपने हिसाब से कर दी है जिससे मतदाता व जनता उपापोह की स्थिति में दिखाई दे रही है जहां कुछ लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं उनका मानना है कि श्री गांधी के प्रधानमंत्री बनते ही हर परिवार मैं खटाखट 8500 आना शुरू होगा।

वही दूसरी तरफ जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं उनका मत है कि देश का विकास होना भी आवश्यक है समाचार लिखे जाने तक इसी प्रकार की उपापोह की स्थिति में लोग टीवी और मोबाइल के सहारे अपने-अपने मंतव्य को पूरा होना देखना चाहते हैं जबकि जो सबसे बड़ी पार्टी होती है या जिसके पास सबसे ज्यादा जनादेश मिलता है उसे है निमंत्रण दिया जाता है।

गठबंधन प्रत्याशी चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने 64848 मतों से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्रा को हराया

बलरामपुर।लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती 58 के चुनाव मतगणना को लेकर श्रावस्ती कि जनता में दिखा काफी उत्साह पूरा दिन श्रावस्ती क्षेत्र की जनता एक दूसरे को देखते रही कि कौन हार रहा है कौन जीत रहा है ।

इसके बाद परिणाम निकल कर आया कि सपा की निवर्तमान सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने फिर बाजी मार ली और दूसरी बार श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के सांसद चुने गए 2024 में उन्होंने लोकसभा के चुनाव में 4028996 मत पाकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्रा को 64848 मतों से करारी शिकस्त दे दी ।

वही भारतीय जनता पार्टी के साकेत मिश्रा अपने को जहां पढ़ा लिखा कैंडिडेट मान रहे थे और राम जन्मभूमि मंदिर के अध्यक्ष के पुत्र के तौर पर चुनाव जीत का सपना देख रहे थे उन्हें मात्र श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र की जनता ने 364 148 मत पाकर संतोष करना पड़ा यह तो रहा संसदीय क्षेत्र श्रावस्ती का हाल अब वही कुछ नजर डाली जाए गैसडी के उपचुनाव जहां विधानसभा के उपचुनाव में विधानसभा के मतदाताओं ने स्वर्गीय एसपी यादव विधायक के मरने के उपरांत हुई खाली सीट जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना प्रत्याशी उनके पुत्र राकेश यादव को बनाया वहीं भारतीय जनता पार्टी ने तेजतर्रार विधायक रहे शैलेश कुमार सिंह शैलू पर अपना विजय कार्ड अपनाते हुए उनको अपना प्रत्याशी बनाया गैसडी उपचुनाव के मतदाताओं ने वोट करते हुए पूर्व मंत्री एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव को पुनः गैसडी से विधायक बनाकर एक अच्छी खासी मिसाल कायम की है गैसडी विधानसभा सीट से राकेश यादव को 82582 मत मिले वहीं भारतीय जनता पार्टी के शैलेश कुमार सिंह को 73424 वोट पर संतोष करना पड़ा समाजवादी पार्टी के राकेश यादव ने शैलेश कुमार सिंह शैलू को 9158 वोटो से पटकनी देते हुए अपनी जीत दर्ज कर मतगणना स्थल मंडी परिषद बलरामपुर में गर्मी को देखते हुए लोग परेशान दिखे।

लेकिन लोग मत गणना में व्यस्त रहे काफी देर तक जब परिणाम सामने आ गए लोकसभा श्रावस्ती क्षेत्र के तथा गैसडी उपचुनाव के परिणाम आए तब जाकर कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी अरविंद कुमार पुलिस अधीक्षक केशव कुमार अपनी पैनी नजर रखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करते दिखे मत गणना पूर्ण रूप से शांतिपुर तरीके से सकुशल संपन्न कराया गया जिसके लिए जिला प्रशासन को लोगों ने बधाई दी।

भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतगणना के दौरान शीतल पेयजल , पंखा , कूलर , ओआरएस आदि की रहेंगी समुचित व्यवस्था :डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 की निष्पक्ष , स्वतंत्र , पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह , प्रेक्षक किशोर कुमार , जमुना भिड़े की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में सकुशल संपन्न हुआ।

इस दौरान डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीसिंह ने बताया की मतगणना की सुचिता , पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश के क्रम में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रेक्षक गण की मौजूदगी में किया गया । द्वितीय रेंडमाइजेशन में मतगणना कार्मिकों को विधानसभा अलॉट हो गया है । इसके उपरांत मतगणना कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन मतगणना शुरू होने से पहले सुबह में किया जाएगा । तब मतगणना कार्मिकों को मतगणना टेबल अलॉट होगी।

मतगणना की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सूचितापूर्ण संपन्न की जाएगी।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की लोकसभा श्रावस्ती की तीन विधानसभा बलरामपुर , तुलसीपुर , गैंसड़ी एवं गोंडा लोकसभा की विधानसभा उतरौला तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना मंडी समिति बलरामपुर में प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगी।

मतगणना की निष्पक्ष , पारदर्शी , पूरीसुचिता के साथ संपन्न कराए समस्त तैयारिया पूर्ण हैं । मतगणना स्थल पर टेंट , बैरिकेडिंग आदि का कार्य पूर्ण हो गया हैं ।

मतगणना केंद्रीय अर्द्ध सुरक्षा बल एवं पुलिस बल की त्रिस्तरीय अभेद सुरक्षा व्यवस्था एवं 2 प्रेक्षक की निगरानी में सम्पन्न कराई जाएगी। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगी , द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी , तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हॉल के लिए होगी जहां पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल तैनात रहेंगे।

मतों की गणना विधान सभावार 14 - 14 टेबल पर होगी।

पोस्टल बैलेट , ईटीपीबीएस की गणना के लिए अलग-अलग टेबल होगी।

मतगणना की पूरी प्रक्रिया प्रत्याशी एवं उनके मतगणना एजेंट की उपस्थिति में होगी ।

मतगणना के दौरान भीषण गर्मी से बचाव के लिए मतगणना कार्मिक , प्रत्याशी उनके अभिकर्ता एवं अन्य कर्मचारियों के लिए स्वच्छ एवं शीतल पेयजल ,पंखा , कूलर की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिक पानी की बोतल साथ रखें तथा समय-समय पर आवश्यकता अनुसार ओआरएस के साथ पानी पीते रहें।

दबंग कोटेदार की धमकी के चलते राशनकार्ड उपभोक्ता को आया हार्ट अटैक, मौत

जय सिंह, बलरामपुर । तुलसीपुर थाना पचपेड़वा जहां एक तरफ सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत गरीबों को सस्ते गल्ला राशन उपलब्ध कराने को लेकर कोटेदारों के माध्यम से उन्हें राशन मुहैया करवाती है। जिससे गरीबो को भोजन उपलब्ध हो सके। वही देखा जा रहा है कि दबंग कोटेदारों की मनमानी भी कहीं न कहीं सरकारी राशन वितरण पर प्रभाव डाल रही और लगातार घटतौली की बात सामने आ रही है जिसको लेकर सरकार ने सिस्टम में बदलाव कर भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु मापतौल मशीन में बदलाव किया फिर भी भ्र्ष्टाचार नही रुक रहा अब पहले अंगूठा लगवा कर बाद में वितरण का खेल खेला जा रहा है ।

ऐसा ही एक मामला जनपद बलरामपुर के अंतर्गत आने वाले सिसिहनिया गोपलापुर पचपेड़वा का है जहां पर अंगूठा पहले लगाया जाता है और राशन बाद में वितरण की जाती है जिसको लेकर एक कार्ड धारक की इसलिए मौत हो जाती है कि वह घटतौली पर विरोध करता है और राशन के साथ आए चीनी न देने पर विवाद होता है ।उसपर दबंग कोटेदार सलीम द्वारा उसे इतना धमकाया जाता है कि यह धमकी उसके जान पर बन आती है और घर पहुंचते पहुंचते उसे हार्ट अटैक आता है और उसकी मृत्यु हो जाती है इस संबंध में जब अन्य राशन उपभोक्ताओं से कोटेदार के विषय में बात की जाती है तो उनका कहना है कि कोटेदार की मनमानी यहां पर उजागर है ।

वह खुले शब्दों में कहता है जो मेरी मर्जी होगी वही हम करेंगे तुमको जहां जो शिकायत करना हो करो राशन उपभोक्ता की मृत्यु की यह वायरल वीडियो लगभग 1 हफ्ते पुरानी बताई जा रही है इसमें उसके परिवार में मातम सा मचा हुआ है तो कोटेदार के विषय में जिला पूर्ति अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं ये ऐसे ही दबंग कोटेदारों की मनमानी का खेल चलता रहेगा वही सूत्रों की माने तो यह खेल ग्राम प्रधान के मिलीभगत से खेलने की बात भी आ रही है जिससे गरीबो के राशन पर डाका डाला जा रहा। इस संबंध में बलरामपुर सप्लाई इंस्पेक्टर रामवृक्ष से बात करने पर उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी यदि जांच में कोटेदार दोषी पाया जाता है तो उसके साथ विधिक करवाई होगी।